कांग्रेस ने जारी किया ऑडियो, मनोहर पर्रिकर ने कहा - मेरे बेडरूम में हैं राफेल की फाइलें

राफेल डील (Rafale Deal) को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को एक दावा किया है। कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राफेल डील को लेकर एक ऑडियो क्लिप रीलीज़ किया है। इस कथित ऑडियो में गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत प्रताप सिंह राणे ये दावा कर रहे हैं कि राफेल डील से जुड़ी जानकारियां मनोहर पर्रिकर के पास हैं। कांग्रेस ने दावा किया कि मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) ने कैबिनेट बैठक में कहा कि राफेल डील के कागजात उनके बेडरूम में हैं, उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

ऑडियो आने के बाद कांग्रेस ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के कथित बयान से संबंधित कुछ खबरों का हवाला देते हुए एक बार फिर से कहा है कि वो बताएं कि उनके पास राफेल की कौन सी 'असली फाइल' है और इसमें क्या रहस्य है। सुरजेवाला ने कहा, "राफेल के वो कौन से रहस्य हैं, गड़बड़झाला है जो मनोहर पर्रिकर के फ्लैट में बंद है। ऐसी खबरें हैं कि दो दिन पहले जब गोवा में कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर एक मंत्री पर आपा खो बैठे और कहा कि उन्हें पद से हटाया नहीं जा सकता क्योंकि उनके पास राफेल मामले की असली फाइल है। देश जानना चाहता है कि क्या ये सच है?’’ इससे पहले सोमवार को सुरजेवाला ने कहा था, "क्या खराब सेहत के बावजूद पर्रिकर जी को नहीं हटाए जाने का कारण यही है? अगर ये सब सच है तो मामला बहुत गंभीर है।"

आपको बता दें कि राफेल को लेकर कांग्रेस लगातार जेपीसी की मांग कर कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने राफेल सौदे की जांच कराने से पहले ही मना कर दिया है। कोर्ट ने अपने आदेश में साफ तौर पर कहा कि वो राफेल सौदे से जुड़ी किसी भी जांच के लिए तैयार नहीं है। राफेल विमानों का सौदा पिछले दिनों तब विवादों में आ गया था जबकि कांग्रेस ने उसे लेकर तमाम सवाल उठाए थे। भारत सरकार ने पिछले दिनों 36 राफेल विमान खरीदने के लिये फ्रांस से समझौता किया था।