RR Vs PBKS : पंजाब की जीत का कारण बना इन 3 खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन

बीते दिन का खेल बेहद रोमांचक रहा था जिसमें पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कड़ी टक्कर देखने को मिली और सभी की सांसे थामने वाला मैच हुआ। अंतिम गेंद तक खेल का रोमांच बना हुआ था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 221 रन का मजबूत स्कोर बनाया। जिसे राजथान की टीम पार करने में नाकामयाब रही और हार का सामना करना पड़ा। पंजाब को जीत दिलाने में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। आइये जानते हैं उन खिलाडियों के बारे में।

केएल राहुल

राहुल जब अपने शतक से मात्र नौ रन दूर थे तो बॉउंड्री पर खड़े राहुल तेवतिया के बेहतरीन कैच से आउट हो गए। चेतन सकारिया की गेंद पर तेवतिया ने बॉउंड्री पर कैच लपक लिया था लेकिन वह बॉउंड्री से बाहर जा रहे थे। तेवतिया ने बॉल अंदर उछाल दी और फिर बॉउंड्री से अंदर आकर कैच लपक लिया। केएल राहुल इस बार 50 गेंदों में 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 91 रन बनाकर आउट हुए। पंजाब के कप्तान राहुल ने पहले विकेट के लिए मयंक के साथ 22 रन, दूसरे विकेट के लिए गेल के साथ 67 रन, हुड्डा के साथ तीसरे विकेट के लिए 105 रन जोड़े और पंजाब टीम को 200 के पार पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

दीपक हुड्डा

निकोलस पूरन की जगह बल्लेबाजी में प्रमोट हुए हुड्डा ने अपने कप्तान का निर्णय गलत साबित नहीं होने दिया। वह शॉट्स लगाते गए और विकेट के पीछे खड़े संजू सैमसन गेंदबाज बदलते रहे। 20 गेंदो में हुड्डा ने अपने 50 रन पूरे कर लिए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजे गए दीपक हुड्डा ने मात्र 28 गेंदों पर 64 रन में चार चौके और छह छक्के लगाए और टीम के लिए एक बड़े स्कोर का आधार खड़ा कर दिया।

अर्शदीप सिंह

कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा की पारियों पर पानी फिर जाता अगर अर्शदीप सिंह वह महत्वपूर्ण आखिरी ओवर नहीं करते। आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे और अर्शदीप सिंह के इस एक ओवर में सिर्फ एक ही बार गेंद सीमा रेखा पार हो सकी। अंतिम गेंद पर राजस्थान को 5 रनों की दरकार थी और अर्शदीप सिंह ने सूझबूझ के साथ गेंद को ऑफ साइड में डाला जिससे सैमसन हवा में खेलने को मजबूर हुए और अपना विकेट गंवा बैठे। पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 35 रन पर तीन विकेट लिए। इससे पहले उन्होंने सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा को अपनी गेंद पर कैच आउट किया और इसके बाद खतरनाक दिख रहे शिवम दुबे को भी दीपक हुड्डा के हाथों कैच करा के साझेदारी तोड़ी।