कुछ अलग करने के चक्कर में फंसी दुल्हन, पढ़े यह बेहद चौकाने वाला मामला

कुछ अलग करने के चक्कर में कई बार लोग नियम-कानून तोड़ देते है जिसका उनको भारी खामियाजा उठाना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र की सांस्कृतिक राजधानी पुणे से सामने आया है यहां, एक दुल्हन SUV के बोनट पर बैठकर शादी करने के लिए मंडप तक पहुंची। जिसका वीडियो किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लड़की और उसके परिवार के कुछ सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब पुणे के दिवे घाट की है। शहर के भोसरी इलाके में रहने वाली लड़की अपने पिता और परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के साथ सासवड में बने विवाह मंडप की ओर जा रही थी। गाड़ी के आगे मोटरसाइकिल पर फोटोग्राफर दुल्हन का वीडियो शूट कर रहा था।

लोनी कालभोर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र मोकाशी ने बताया कि वीडियो देखने के बाद हमने SUV की नंबर प्लेट के आधार पर पहले गाड़ी के मालिक का पता लगाया और उस जगह पर पहुंच गए जहां शादी हो रही थी। हमने शादी नहीं रुकवाई, लेकिन दुल्हन समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए वीडियोग्राफी में इस्तेमाल किया जा रहा कैमरा भी जब्त कर लिया। इस मामले में ट्रैफिक नियम से खिलवाड़ के साथ दूसरे लोगों की जान भी जोखिम में डाली गई है।