महाराष्ट्र के पुणे में हुए रेप मामले पर आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बयान दिया। उन्होंने कहा, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और मामले की गहन जांच की जा रही है। सच जल्द ही सामने आएगा। पुलिस कमिश्नर ने कुछ महत्वपूर्ण तथ्य साझा किए हैं, और बाकी जानकारी भी जल्द उपलब्ध होगी। फोरेंसिक जांच के नतीजे जल्द सामने आएंगे।
अमेरिका में भारतीय छात्रा नीलम शिंदे की दुर्घटना पर प्रतिक्रियानीलम शिंदे की अमेरिका में हुई दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ने कहा, ऐसे समय में हमारी जिम्मेदारी है कि हम आगे आकर मदद करें। मैं अमेरिकी वाणिज्य दूतावास और महावाणिज्यदूत को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने स्थिति को समझा और नीलम के परिवार को वीजा जारी किया, ताकि वे वहां जाकर उसकी देखभाल कर सकें।
हिस्ट्रीशीटर निकला आरोपीगौरतलब है कि पुणे के स्वारगेट बस अड्डे में बस के अंदर 26 वर्षीय महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया था। पुलिस ने शुक्रवार को शिरूर तहसील से आरोपी दत्तात्रेय गाडे को गिरफ्तार किया। 37 वर्षीय दत्तात्रेय रामदास गाडे पुणे और अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन स्नैचिंग के कई मामलों में वांछित था। वह 2019 से एक मामले में जमानत पर बाहर था, लेकिन अब उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी पर रखा था इनामगाडे को पकड़ने के लिए पुलिस ने 13 विशेष टीमें गठित की थीं और ड्रोन व श्वान दस्ते की मदद से शिरूर तहसील के गन्ने के खेतों में तलाशी अभियान चलाया। आरोपी की सूचना देने पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुणे ग्रामीण और शहर पुलिस ने 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की मदद से तलाशी अभियान चलाया और अंततः आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।