आतंकी हमले के साथ-साथ दूध उत्पादन के लिए भी फेमस है पुलवामा

अक्सर आतंकी हमलों के चलते सुर्खियों में रहने वाला कश्मीर घाटी का पुलवामा (Pulwama) अपने दूध के उत्पादन को लेकर भी चर्चा में रहता है। पुलवामा को कश्मीर का आनन्द कहा जाता है। पुलवामा से 7.5 लाख लीटर दूध का उत्पादन होता है। यह पूरे राज्य का एक तिहाई दूध है। इसमें करीब 4.5 लाख दूध की सप्लाई श्रीनगर को की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलवामा में पिछले कुछ सालों में डेयरी को लेकर यहां के युवाओं की दिलचस्पी बहुत बढ़ी है। यहां कई युवा ऐसे भी हैं जिन्होंने MBA, MCA तक की पढ़ाई की हुई है उसके बावजूद यहां डेयरी चला रहे हैं। पुलवामा में करीब 70 रजिस्टर्ड डेयरी हैं।

पुलवामा आतंकी हमला

14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपुरा में सीआरपीएफ की एक बस को आतंकियों ने निशाना बनाया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। 18 फरवरी को सुरक्षाबलों ने इस हमले के मुख्य साजिशकर्ता और जैश के स्थानीय कमांडर गाजी राशिद उर्फ कामरान को मौत के घाट उतार दिया था। उसने ही पूरी प्लानिंग की थी, इसलिए सुरक्षाबलों ने पहले उसे ही निपटाया। इसके बाद ही भारत ने 26 फरवरी को एयर स्ट्राइक कर बालाकोट में जैश के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। कहा गया था कि इसमें 300 से अधिक जैश के आतंकी मारे गए थे। वायुसेना ने मारे गए आतंकियों की संख्या के तो नहीं बल्कि एयरस्ट्राइक के सबूत देश के सामने भी रखे थे। इसके अलावा विंग कमांडर अभिनंदन तो पाकिस्तान के विमान को खदेड़ने उनके घर में ही घुस गए थे।

पुलवामा में आतंकी हमलों की घटनाओं पर अभी तक विराम नहीं लगा है। बुधवार को भी जम्मू-कश्मीर के पुलावामा में पुलिस थाने पर ग्रेनेड हमला किया गया था। इस हमले में 8 नागरिक घायल हो गए थे। आतंकियों ने पुलवामा में पुलिस थाने पर ग्रेनेड हमला किया जो कि पुलिस थाने के बाहर फट गया था।