पुलवामा आतंकवादी हमले (Pulwama Terrorist Attack) का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान पर हवाई हमला किया है। भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-E-Mohammad) के कैंपों पर हमला बोला है।
भारतीय वायुसेना की कार्रवाई का सीआरपीए के शहीद जवानों के परिवारवालों ने स्वागत किया है। पुलवामा हमले में शहीद हुए तारेगना के संजय कुमार सिन्हा के परिवारवालों ने बताया कि शहीद बेटे के श्राद्ध से पहले ये कार्रवाई हुई है। सेना की कार्रवाई की जानकारी हमें सुबह टीवी से मिली। संजय के भतीजे ने बताया कि एयर स्ट्राइक हमारे जख्मों को भरने वाला मरहम है। भारत की इस कार्रवाई से पीओके में एक मैसेज दिया गया कि आपको कोई चांस नहीं दिया जाएगा। खुद ठिकाना हटाइये नहीं तो हम उड़ा देंगे। उन्होंने बताया कि हमें भरोसा है कि 42 जवानों के बदले मोदी जी 420 आतंकियों का शव भारत के लोगों को देंगे। हमें अपने बेटे, भाई की शहादत पर गर्व लेकिन ऐसी कार्रवाई से जितने भी जवान हैं उनका मनोबल बढ़ेंगा। हमें पीएम से आश्वासन चाहिए कि एक भी आतंकी नहीं बचेगा।
वायुसेना के सूत्रों के मुताबिक आज सुबह 3.30 बजे भारत के 12 मिराज 2000 और सुखोई लड़ाकू जेट विमानों ने एलओसी के पार जाकर हमला किया। पीओके में आतंकियों के खिलाफ एयर फोर्स की कार्रवाई के बाद राजस्थान के चुरु में पीएम मोदी ने कहा कि आज आपका मिजाज कुछ और लग रहा है। सबसे पहले मेरे साथ दोनों मुट्ठी बंद कर पूरी ताकत से बोलिए- 'भारत माता की जय'। पीएम मोदी ने कहा कि आपका ये जोश मैं भलीभांति समझ रहा हूं। आज एक ऐसा पल है जिसमें हम सभी आएं और भारत के पराक्रमी वीरों को सिर झुकाकर नमन करें। आज चुरु की धरती से देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है। पीएम मोदी ने कहा कि मैंने 2014 में कहा था कि देश नहीं झूकने दूंगा, मगर आज फिर कह रहा हूं कि मैं देश नहीं झूकने दूंगा। पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए फिर से कविता सुनाई और कहा-सौगंध मुझे है इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा। मेरा वचन है भारत मां को, तेरा शीष झुकने नहीं दूंगा जाग रहा है देश मेरा, हर भारतवासी जीतेगा सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा
पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश से बढ़कर कुछ नहीं होता। देश की सेवा करने वाले लोगों को आज के अहम दिन एक बार फिर से प्रधानसेवक नमन करता है। आजादी के 70 साल बाद राष्ट्र रक्षा के लिए हमारे अमर शहीदों की याद में देश के राष्ट्रीय वॉर मेमोरियल समर्पित किया गया। राजस्थान और खासकर सीकर, चुरु के लिए ये इसलिए भी अहम है, क्योंकि आप सबने देश को अनेक सपूत समर्पित किए हैं।