आम चुनाव के रूझानों में इमरान खान की अगुवाई वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को अन्य दलों के मुकाबले मिली भारी बढ़त के बाद पार्टी कार्यकर्ता पाकिस्तान की सड़कों पर जश्न मना रहे हैं। पाकिस्तान के पीएम बनने जा रहे पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने कहा कि मैं अल्लाह का शुक्रगुजार हूं कि 22 साल के स्ट्रगल के बाद मुझे उस मुकाम पर पहुंचाया है। मुझे मौका मिला है कि जो मैंने ख्वाब देखा था उसे पूरा कर सकूं। उन्होंने कहा कि वह इंसानियत का पाकिस्तान बनाने की कोशिश होगी।
इमरान ने कहा कि 'भारतीय मीडिया ने चुनाव के दौरान मुझे बॉलीवुड फिल्मों का विलेन बताया। मैं भारत में क्रिकेट की वजह से बेहद जाना पहचाना चेहरा हूं। लेकिन हमें कश्मीर के हालात हैं और वहां हो रहे मानव अधिकारों के उल्लंघन पर विचार करना होगा। मैं चाहता हूं कि भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अच्छे हों और दोनों के बीच व्यापार बढ़े।
उन्होंने कहा कि 'मैं चाहूंगा कि भारत तैयार हैं तो हम भी रिश्ते बेहतर करने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान पर इल्जाम लगाए जाते हैं लेकिन अगर ऐसा न हो तो हमारे मुल्कों के बीच दोस्ती बढ़ सकती है।
उन्होंने बताया कि वह किस तरह का पाकिस्तान देखन चाहते हैं। उन्होंने बताया कि 'पाकिस्तान को भ्रष्टाचार ने कमजोर किया। हमारे देश में कमजोर तबके के लोग भुखे मर रहे हैं। कमजोर तबके को उठाने की कोशिश होगी। किसानों के लिए योजनाएं लाएंगे। पाकिस्तान में आधी आबादी गरीबी रेखा से नीचे। मुल्क की पहचान गरीबों से है।'
इमरान खान ने चीन की तरफ झुकाव के संकेत दिए हैं। और इसके साथ ही यह भी कहा कि हमारी सरकार बदले की भावना से काम नहीं करेगी।