जयपुर : पॉल्यूशन ऑफिसर के घर पर कारवाई में ACB को मिले 40 लाख नकद और 6 करोड़ की प्रोपर्टी के कागजात

भरतपुर के जिला प्रदूषण अधिकारी हंसराम कसाना दो दिन पहले 1.60 लाख रुपए के साथ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) जयपुर के हथ्ते चढ़े थे। एसीबी उसके बाद जयपुर व अन्य जगहों पर एसीबी ने दबिश दी।कारवाई को आगे बढ़ाते हुए ACB ने घर पर आय से अधिक संपत्ति को लेकर सर्च किया। ACB को उसके घर से 40 लाख रुपए व 6 करोड़ से अधिक के लेनदेन के दस्तावेज व प्रोपर्टी मिली है। भरतपुर में डीएसपी परमेश्वर लाल ने शिकायत मिलने पर प्रदूषण अधिकारी हंसराम कसाना पुत्र जयमल कसाना निवासी दुर्गाविहार मालवीय नगर जयपुर को गिरफ्तार किया था।

एसीबी डीजी भगवानलाल सोनी ने बताया कि भरतपुर में प्रदूषण अधिकारी हंसराम कसाना को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। एएसपी जयपुर हिंमाशु कुलदीप ने टीम के साथ मिलकर जयपुर में प्लॉट नंबर 36, साउथ एक्स टोंक रोड पर सर्च शुरू किया। उसके घर से तलाशी में 40 लाख रुपए अलमारी से मिले। इसके अलावा 6 करोड़ रुपए के लेनदेन के दस्तावेज मिले। साथ ही जयपुर सहित कई जगह पर विला व मकान के दस्तावेज मिले हैं। मकान व विला की कीमत भी करोड़ों रुपए में है। एसीबी अभी भी उसके मकानों व अन्य जगहों पर तलाशी ले रही है। एसीबी काे अनुमान हैं कि उसके पास बेनामी कई संपति मौजूद है।