हिमाचल प्रदेश: 500 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 60 लोग थे सवार 30 की हुई मौत, कई घायल

हिमाचल प्रदेश के कुल्‍लू जिले में गहरी खाई में यात्रियों से भरी एक निजी बस के गिर जाने से 30 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 घायल हुए हैं। बस 500 फीट गहरी खाई में गिर गई। कुल्लू से गाड़ागुशैणी की तरफ जा रही बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। खाई में गिरते ही बस के परखच्चे उड़ गए। बस का ऊपरी हिस्सा तो पूरी क्षतिग्रस्त हो गया। लोगों के शव इधर-उधर बिखर गए। अपनों के शवों को देखकर घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। बस में करीब 60 लोग सवार बताए जा रहे हैं। कई लोग घायल हैं। खाई से घायलों को निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे में जो लोग बचे उनका कहना है कि भीषण हादसा होने के बावजूद हम जिंदा बच गए। यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। नदी के तेज बहाव के बीच स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

बताया जा रहा है कि हादसा बंजार से एक किलोमीटर आगे भियोठ मोड़ के पास हुआ। यहां एक निजी बस 500 फीट गहरी खाई में गिर गई। कुल्लू से गाड़ागुशैणी की तरफ जा रही बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी।

घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया गया है। हादसे में घायल 12 महिलाओं, 6 लड़कियों, 7 बच्चों व 10 युवकों को रेस्क्यू किया गया है। वहीं, कुछ की हालत गंभीर है। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौजूद है बताया जा रहा है कि बस में सवार ज्यादातर यात्री बंजार स्कूल और कॉलेज के छात्र थे।

हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। रीजनल अस्पताल कुल्लू को अलर्ट पर रखा गया है। सीएमओ कुल्लू ने जिले की सभी एंबुलेंस को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया है।