राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान मोबाइल में खोए नजर आए राहुल गांधी, वीडियो वायरल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के न्यू इंडिया को देश के सामने रखा। राष्ट्रपति सेंट्रल हॉल में संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हुए उन्होंने लोकसभा चुनाव में महिलाओं द्वारा मतदान करने की बढ़ती संख्या पर खुशी जाहिर की। इसके अलावा पहली बार देश में सर्वाधिक महिला सांसद चुनकर संसद तक पहुंचने के लिए भी बधाई दी। उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव के लिए 61 करोड़ से अधिक लोगों ने मतदान कर रिकॉर्ड बनाया, पहले की तुलना में महिलाओं की मतदान में सर्वाधिक हिस्सेदारी रही। देश ने तीन दशकों के बाद पूर्ण बहुमत की सरकार दी। दूसरी बार और भी मजबूत समर्थन दिया। ये विकास यात्रा को आगे बढ़ाने का जनादेश है।

संसद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को नरेंद्र मोदी सरकार के अगले पांच साल का प्लान रखा। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अभिभाषण के दौरान वह मोबाइल देखते हुए नजर आ रहे हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के एक घंटे से थोड़े लंबे अभिभाषण के दौरान पहले 24 मिनट राहुल गांधी अपने मोबाइल में व्यस्त रहे।

24 मिनट मोबाइल पर स्क्रोल और कुछ टाइप करने के बाद फिर अगले 20 मिनट वह बगल में बैठीं सोनिया गांधी से कुछ बातचीत करते रहे। इस दौरान राष्ट्रपति का अभिभाषण चल रहा था। राहुल गांधी ने एक बार भी राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान मेज नहीं थपथपाई। सिर्फ आखिर में एक सेकेंड के लिए मेज को छुआ। मगर यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने लगभग 6 बार मेज थपथपाई। 17वीं लोकसभा में अधिक महिला सांसदों के चुने जाने और मसूद अजहर के अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित होने पर भी सोनिया ने मेज थपथपाई। लेकिन राहुल अपना मोबाइल देखते रहे।

सबसे ज्यादा लंबे समय तक सांसदों ने तब मेज थपथपाई, जब राष्ट्रपति ने उरी सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक का जिक्र किया। इस दौरान सोनिया ने भी मेज थपथपाई पर राहुल गांधी नीचे देखते हुए शांत बैठे रहे। कई बार सोनिया ने उनकी तरफ मुड़कर देखा मगर वह जस के तस बैठे रहे। राहुल का ध्यान 11:40 बजे के बाद तस्वीरें खींचने में ज्यादा था। बीच में सोनिया और राहुल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र की तरफ देखकर कुछ चर्चा करते रहे।

फिर राहुल गांधी मंच की तस्वीरें खींचकर सोनिया को दिखाने में ज्यादा व्यस्त नजर आए। भाषण खत्म हुआ तो राहुल चलने लगे। तब सोनिया ने उनको इशारा किया कि राष्ट्रपति अभिनंदन करने के लिए आ रहे हैं। जब राष्ट्रपति राहुल गांधी के पास पहुंचे तो उन्होंने खुद नमस्कार करके हाथ आगे बढ़ाया, जिसके बाद राहुल ने महामहिम से हाथ मिलाया।

राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में मोदी सरकार 2.0 के एजेंडे को देश के सामने रखा और सरकार किस तरह न्यू इंडिया की नींव रख रही है इसे भी बताया। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास हमारा लक्ष्य है। राष्ट्रपति ने जल संकट, किसानों और छोटे उद्योगपतियों का जिक्र किया और कहा कि सरकार इस ओर कदम उठा रही है। इस दौरान सदन में लोकसभा, राज्यसभा के सभी सांसद मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने राष्ट्रपति का स्वागत किया। राष्ट्रपति ने अपने भाषण में विकास, नीति समेत कई बड़े मुद्दों का जिक्र किया। इसी के साथ उन्होंने नई सरकार को भी बधाई दी।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, 'देशवासियों की मूलभूत आवश्यकताएं पूरी करते हुए सरकार सशक्त, सुरक्षित, समृद्ध और सर्वसमावेशी भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रही है। यह यात्रा ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ की मूल भावना से प्रेरित है।' राष्ट्रपति ने कहा कि जो किसान हमारा अन्नदाता है, उसकी सम्मान-राशि की पहुंच बढ़ाते हुए, अब ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ को, देश के प्रत्येक किसान के लिए उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, 'मेरी सरकार पहले दिन से ही सभी देशवासियों का जीवन सुधारने, कुशासन से पैदा हुई उनकी मुसीबतें दूर करने और समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सभी जरुरी सुविधाएं पहुंचाने के लक्ष्य के प्रति समर्पित है।'

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, 'समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास हो, ऐसा हमारा लक्ष्य है। नए भारत के पथ पर ग्रामीण भारत मजबूत होगा। युवा भारत के सारे सपने पूरे होंगे। शक्तिशाली भारत के सभी संसाधन जुटाए जाएंगे।'