MI vs RR : रॉयल्स कर सकती हैं टीम में कई बड़े बदलाव, कुछ ऐसी होगी दोनों की प्लेइंग XI

आज शाम भारतीय समयानुसार 7 बजकर 30 मिनट पर मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच खेला जाना हैं। लगातार दो हार के बाद राजस्थान रॉयल्स आज मुंबई के सामने अपनी टीम में कई बदलाव कर सकती हैं। शारजाह में बल्लेबाजों की मददगार पिच पर शानदार शुरुआत करने के बाद दुबई और अबु धाबी में रॉयल्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को जोस बटलर के साथ ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है। वहीं, तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की जगह वरुण एरॉन या कार्तिक त्यागी को मौका मिल सकता है। मुंबई की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और शायद ही कोई बदलाव देखने को मिले।

राजस्थान रॉयल्स संभावित एकादश

राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पिछले मैच में हार के बाद बदलाव के संकेत दिए थे। ऐसे में आज युवा यशस्वी जायसवाल और कार्तिक त्यागी को मौका मिल सकता है। रॉयल्स की तरफ से यशस्वी और जोस बटलर पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, मनन वोहरा, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर दिख सकते हैं। गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, टॉम करन और कार्तिक त्यागी मैदान में उतर सकते हैं।

बल्लेबाज: यशस्वी जायसवाल, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, मनन वोहरा
विकेटकीपर: जोस बटलर
ऑलराउंडर: राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर
गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, टॉम करन और कार्तिक त्यागी

मुंबई इंडियंस संभावित एकादश

मुंबई के सभी खिलाड़ी इस वक्त शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं, ऐसे में टीम में शायद ही कोई बदलाव दिखे। एक बार फिर से क्विंटन डिकॉक और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या मैदान में उतर सकते हैं। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर और जेम्स पैटिंसन भी नजर आ सकते हैं।

बल्लेबाज: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन
विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या
गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर और जेम्स पैटिंसन