राहुल गांधी के 3 मुहावरों का प्रकाश जावड़ेकर ने मुहावरों ही से दिया जवाब, कहा- 100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) समेत कई सितारों के ऑफिस और घरों पर आयकर विभाग (IT) की छापेमारी मामले में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच तीखी बहस शुरू हो गई है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था और तीन मुहावरे शेयर किए थे। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कुछ मुहावरे: उंगलियों पर नचाना- केंद्र सरकार IT Dept-ED-CBI के साथ ये करती है। भीगी बिल्ली बनना- केंद्र सरकार के सामने मित्र मीडिया। खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे- जैसे केंद्र सरकार किसान-समर्थकों पर रेड कराती है।' इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी पर मुहावरे के अंदाज में ही जवाब दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली।

प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा, 'राहुल गांधी इन मुहावरों को भी याद करिए। 1- सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को- आपातकाल में मीडिया की आजादी पर अंकुश लगाने वाली कांग्रेस का मीडिया फ्रीडम पर ज्ञान देना। 2- उंगली पर गिने जा सकना- कांग्रेस की मौजूदा स्तिथि और चुनाव में स्थिति। 3- रंगा सियार- सबसे सांप्रदायिक पार्टी सेकुलरिज्म का ढोंग करती; एक परिवार की पार्टी अब लोकतंत्र पढ़ा रही।'

आपको बता दे, एक्ट्रेस तापसी पन्नू, प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप, विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवाने और मधु मंटेना पर आयकर विभाग (IT Department) का शिकंजा कसता जा रहा है। इन सभी लोगों के ठिकानों पर इनकम टैक्स (IT) डिपार्टमेंट की रेड आज भी जारी है। इनके अलावा फैंटम फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट, Kwan टैलेंट हंट कंपनी और एक्सीड कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, यह रेड अगले तीन दिन तक चल सकती है। बता दे, तापसी पन्नू और प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में पुणे में थे, जहां उनसे होटल में पूछताछ की गई। इन सभी लोगों के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त कर लिए गए है। इन्हें जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है।