जैसलमेर : कोयले की कमी के बाद अब दिवाली मेंटेनेस के नाम पर घंटो हो रही कटौती, आ रही कई दिक्कतें

राजस्थान में बीते कई दिनों से कोयले की कमी की वजह से कई थर्मल प्लांट बंद हुए हैं जिसकी वजह से बिजली विभाग द्वारा कटौती की गई। अब विभाग द्वारा दिवाली मेंटेनेस के नाम पर घंटो कटौती की जा रही हैं जिसकी वजह से आमजन परेशान हैं। आज गुरुवार को भी सुबह से कई इलाकों की बत्ती गुल हैं और 3 घंटे की कटौती से लोगों के काम अटक रहे हैं। गुरुवार सुबह 7:30 से लेकर सुबह 10:30 बजे तक दिवाली मेंटेनेंस का कार्य होगा जिसके तहत इन इलाकों की बिजली गुल रहेगी।

डिस्कॉम जेईएन ने जानकारी देते हुए बताया कि दिवाली मेंटेनेंस के कार्य के लिए 33/11 केवी जीएसएस जवाहर हॉस्पिटल से निकलने वाले 11 केवी फीडर पर मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है। जिसको देखते हुए गीता आश्रम, पुराना बस स्टैंड, कलाकार कॉलोनी, चैनपुरा, मैनपुरा, मलका प्रोल रोड, अंबेडकर कॉलोनी, रमेश टॉकीज, केला पाड़ा व पटवा हवेली के आसपास के इलाके आदि में बिजली 3 घंटे के लिए बंद रहेगी।

दरअसल बुधवार को भी शहर के बाकी इलाकों की बिजली दीवाली मेंटेनेस की नाम पर की गई थी। सुबह सुबह हो रही बिजली कटौती से सबसे ज्यादा परेशान ग्रहणिया हो रही है। सुबह सुबह बच्चे स्कूल जाते हैं। उनको तैयार करना, टिफिन बनाना ये सब बिना लाइट के कैसे करें। कभी कभी पानी की टंकी में पानी खत्म हो जाए तो बिना मोटर पानी भी चढ़ाना भारी है। ऐसे में बिना लाइट के बहुत परेशानी होती है।