राजस्थान: मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा, अशोक गहलोत ने 9 तो सचिन पायलट ने 5 विभाग रखे अपने पास, देखें पूरी लिस्ट

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने 9 विभाग अपने पास रखे हैं जिनमें गृह और वित्त जैसे महत्वपूर्ण विभाग शामिल हैं, वहीं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) को पांच विभाग मिले हैं। विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत ने 17 दिसंबर को शपथ ली थी और इसके बाद मंत्रियों के नाम तय करने के लिए बैठकों का एक लंबा दौर चला था। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त विभाग, आबकारी विभाग, आयोजना विभाग, नीति आयोजना विभाग, कार्मिक विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, राजस्थान राज्य अन्वेषण ब्यूरो, सूचना प्रौद्योगिकि एवं संचार विभाग और गृह मामलात और न्याय विभाग अपने पास रखे हैं। वहीं, डीप्टी सीएम सचिन पायलट के हिस्से में सार्वजनिक निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, विज्ञान और प्रदौगिकी विभाग और सांख्यिकी विभाग गया है। इन दोनों के अलावे 17 मंत्रियों के विभाग का भी बंटवारा हो गया है।

नए मंत्रियों ने 24 दिसंबर को मंत्री के रूप में शपथ ली थी। राज्यपाल ने राजभवन में 13 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण दिलाई। इनमें 17 चेहरे पहली बार ही मंत्री बने हैं। जातीय समीकरणों के हिसाब से मंत्रिमंडल विस्तार में सबसे ज्यादा 4-4 विधायक जाट और अनुसूचित जाति से मंत्री बने हैं। इसके बाद वैश्य, एसटी और ओबीसी समुदाय से तीन-तीन, राजपूत और ब्राह्मण समुदाय से दो-दो विधायकों को मंत्री बनाया गया है। पोखरण की चर्चित सीट पर भाजपा के महंत प्रतापपुरी को हराने वाले सालेह मोहम्मद को भी राज्य मंत्री बनाया गया है।

कैबिनेट मंत्री

- बुलाकी दास कल्ला : ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भूजल, कला-साहित्य-संस्कृति और पुरातत्व।
- शांति धारीवाल : स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन, विधि एवं विधिक कार्य विभाग और विधि परामर्शी कार्यालय, संसदीय मामलात विभाग
- परसादी लाल : उद्योग एवं राजकीय उपक्रम
- मास्टर भंवरलाल : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, आपदा प्रबंधन एवं सहायता
- लालचंद कटारिया : कृषि, पशुपालन और मत्स्य
- रघु शर्मा : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा, ईएसआई, सूचना एवं जनसंपर्क
- प्रमोद जैन भाया : खान एवं गोपालन
- विश्वेंद्र सिंह : पर्यटन एवं देवस्थान विभाग
- हरीश चौधरी : राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता
- रमेश चंद मीणा : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
- अंजना उदयलाल : सहकारिता और इंदिरा गांधी नहर परियोजना
- प्रतापसिंह खाचरियावास : परिवहन और सैनिक कल्याण विभाग।
- सालेह मोहम्मद : अल्पसंख्यक, वक्फ एवं जनअभियोग निराकरण

बता दें कि इससे पहले राजस्थान में कांग्रेस सरकार में विभागों के बंटवारे से जुड़ी खींचतान की खबरों की पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार शाम पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। सूत्रों के मुताबिक गहलोत के अलावा पार्टी के राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी गांधी के आवास 12 तुगलक लेन पहुंचे थे। इन तीन नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के पहले पार्टी का वाररूम कहे जाने वाले 15 गुरुद्वारा रकाबगंज रोड पर करीब डेढ़ घंटों तक बैठक की।