दौसा : सख्ती के साथ कराई जा रही लॉकडाउन की पालना, नियम उल्लंघन पर वसूला 43.86 लाख का जुर्माना

कोरोना का कहर अभी भी जारी हैं जिसे देखते हुए राज्य में 8 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है ताकि बेकाबू रफ्तार को नियंत्रित किया जा सके। पुलिस ने भी इसे सख्ती के साथ लिया और नियम उल्लंघन करने वालो पर कारवाई की जा रही हैं। पुलिस द्वारा पूर्व में भी सख्ती के साथ लाकडाउन की पालना कराई जा रही थी, लेकिन अब शहरों के बाद कस्बों में पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। इस संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में लोगों के लिए बेवजह आवाजाही करना आसान नहीं होगा। इस दौरान दुकानें खुली मिलने पर प्रशासन की टीम भी कार्रवाई करेगी।

जिले के छोटे कस्बों में पुलिस-प्रशासन द्वारा लॉकडाउन की सख्ती से पालना कराई जाएगी। इसके लिए थाना पुलिस के साथ लाइन का जाप्ता व होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं। प्रमुख चैराहों पर नाकाबंदी प्वाइंट बनाकर दुपहिया के चालान काटे जा रहे हैं तथा चौपहिया वाहन चालकों से सख्ती के साथ पूछताछ के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है।

पुलिस ने लाॅकडाउन में कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले 29 हजार 676 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। जिले में 6 अप्रैल से 22 मई तक मास्क नहीं पहनने पर 6 हजार 294, शराब पीने व तम्बाकू सेवन करने पर 4-4, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले 2513 तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले 20 हजार 862 सहित 29 हजार 676 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 43 लाख 86 हजार 150 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इस अवधि में 335 दुकानें सीज की गई तथा 4 लोगों को गिरफ्तार किया व 2 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।