बालोतरा : पुलिस की सख्ती के सामने व्यापारी ने जोड़े हाथ, वसूला 9 हजार रूपए जुर्माना, 16 दुकानें सीज

वीकेंड कर्फ्यू जारी हैं जिसमें प्रशासन सख्ती बरत रहा हैं और लोगों को घर में रहने की अपील कर रहा हैं। ऐसे में बीकानेर के बालोतरा शहर में किराना सहित प्रतिबंधित दुकानें खुली होने पर 16 दुकानों को सीज किया गया और 9 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। व्यापारी हाथ जोड़कर, कान पकड़कर कह रहा है साहब माफ कर दो अब गलती नहीं होगी, लेकिन प्रशासन ने दुकान सीज कर दी। वीकेंड कर्फ्यू में दुकान खोलकर बैठे व्यापारियों की दुकानों को प्रशासन ने सीज कर दिया। वहीं बाड़मेर शहर में वीकेंड कर्फ्यू का असर नजर आया। दूध डेयरी व आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार बंद नजर आए।

कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन और वीकेंड कर्फ्यू चल रहा है। लोग अभी भी कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे हैं। शनिवार को वीकेंड कर्फ्यू होने के बावजूद लोग प्रतिबंधित दुकानें खोल कर बैठे थे। शनिवार को उपखण्ड अधिकारी नरेश सोनी के नेतृत्व में नगर परिषद‌् आयुक्त शिवपाल सिंह राजपुरोहित और पुलिस प्रशासन ने शहर में जगह-जगह खुली प्रतिबंधित दुकानों को सीज किया गया और इनसे 9 हजार रूपए का जुर्माना भी वसूला गया। बाड़मेर और बालोतरा शहर में ट्रैफिक पॉइंट पर बेवह घूमने वाले को पुलिस रोक कर पूछ रही थी। दुपहिया वाहनों के चालान भी काट रही थी, वाहनों को सीज की कार्रवाई भी कर रही थी। धूप व गर्मी बढ़ने के साथ सड़कों पर इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए।