उदयपुर : किराना की दुकान में की जा रही थी शराब की कालाबाजारी, जब्त किए 144 कार्टन

कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन में शराब की दुकानों को भी नियत समय के लिए ही खोला गया हैं। ऐसे में कई लोग फायदे के लिए शराब की कालाबाजारी कर रहे हैं। इससे जुड़ा एक मामला सामने आया उदयपुर में जहां किराना की दुकान में शराब की कालाबाजारी को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस ने 144 कार्टन शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कारवाई पुलिस ने गुरुवार को कोटडा में कि जहां किराना दुकान की आड़ में शराब के गोदाम का भांडा फोड़ हुआ।

कोटड़ा थाना पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में किराने की दुकान में शराब छिपाई गई है। इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से पुलिस की टीम ने किराना दुकान में दबिश दी। जहां 144 पेटी अंग्रेजी शराब की रखी हुई थी। जिन्हें दुकानदार महिपाल द्वारा छुपाने की कोशिश की जा रही थी। इस पर पुलिस ने अवैध शराब जब्त कर महिपाल को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ की जा रही है।