उदयपुर : तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 लाख रुपए की 370 किलो डोडा चुरा जब्त

उदयपुर पुलिस लगातार तस्करों के खिलाफ कारवाई कर रही हैं जिसमें बुधवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं। जिले की सायरा थाना पुलिस ने तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया हैं जिसमें 15 लाख रुपए कीमत का 370 किलो डोडा चूरा जब्त किया गया है। जिले की सायरा थाना पुलिस ने इस कारवाई को अंजाम दिया। थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद ईसवाल हाईवे पर नाकेबंदी की गई थी। जहां सफेद स्कॉर्पियो गाड़ी की तलाशी में प्लास्टिक के कट्टों में भर डोडा चूरा तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। जिसे जब्त कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि नाकेबंदी देख तस्कर केलवाड़ा की ओर गाड़ी लेकर भागने लगा। जिस पर पुलिस ने 3 किलोमीटर तक उसका पीछा किया। लेकिन इस दौरान तस्कर नहीं रुका और तेज रफ्तार गाड़ी लेकर भागता गया। जिसका पीछा करते हुए पुलिस ने टायर ब्रेकर भी फेका। जिससे स्कॉर्पियो का टायर पंचर हो गया और तस्कर जंगलों में ही गाड़ी छोड़ फरार हो गया। ऐसे में गाड़ी के नंबर के आधार पर अब डोडा चुरा तस्करों का पता लगाया जा रहा है।