लुधियाना : पुलिस के हथ्ते चढ़े रेल यात्रियों का सामान चुराने वाले तीन आरोपी, बरामद हुए 22 मोबाइल

पंजाब के लुधियाना में थाना डिवीजन पुलिस ने तीन शातिरों को पकड़ा हैं जो कि रेल यात्रियों का सामान चुराते थे। पुलिस ने आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर कश्मीर नगर इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 22 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी नशा करने के आदी है। इसके लिए ही आरोपी लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपी देर रात के समय रेलवे स्टेशन पर चले जाते थे, वहां जो यात्री सो रहे होते थे, आरोपी उनका सामान चोरी कर फरार हो जाते थे। पुलिस काफी समय से आरोपियों की तलाश में जुटी थी। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के गिरफ्तार होने के बाद कई वारदातें हल होने की संभावना है।

पुलिस ने इस मामले में ध्यान सिंह कांप्लेक्स निवासी शशि कुमार, घंटाघर के पास रहने वाले नित्यानंद और राहुल कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी नशा पूर्ति के लिए ही लूटपाट और चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं।

जांच अधिकारी एएसआई गुरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी ने कश्मीर नगर इलाके में नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी राहगीरों से मोबाइल लूटते और देर रात को सामान चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस ने आरोपियों को नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर कुल 22 मोबाइल फोन बरामद किए गए।