दौसा : पुलिस के हथ्ते चढ़े गुब्बारे बेचने के बहाने मोबाइल लूटने वाले तीन बदमाश

जिले में कोतवाली थाना पुलिस व साइबर सेल को बड़ी कामयाबी मिली हैं जिसमें पुलिस के हथ्ते तीन बदमाश चढ़े हैं जो गुब्बारे बेचने के बहाने मोबाइल लूटने की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने बदमाशों से 12 मोबाइल व बाइक बरामद की हैं। कोतवाली थाना प्रभारी लालसिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विक्रम व रामफूल बावरिया निवासी चालाना बालाजी तथा बिसराम बावरिया निवासी रैणी अलवर हैं। इनके पास से अलग-अलग कंपनियों के 12 मोबाइल हैण्डसेट बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने उड़ीसा में भी मोबाइल छीनने की एक वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।

डिप्टी एसपी दौसा दीपक शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने 15 दिसम्बर 2020 को मनराज मीणा निवासी सुल्तानपुरा, 25 दिसम्बर को राकेश मीणा निवासी शिवाजी नगर सैंथल मोड़, 11 नवम्बर को एडवोकेट सियाराम शर्मा, 5 फरवरी को पृथ्वीराज गुर्जर निवासी भगलाई व 10 फरवरी को रवि शर्मा निवासी सत्कार काॅलोनी दौसा का मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। एसपी अनिल बेनीवाल के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार ये तीनों बदमाश कई राज्यों में मोबाइल छीनने की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने इनके पास से एक बाइक भी बरामद की है। सभी आरोपी राजस्थान समेत अन्य राज्यों में गुब्बारे बेचने का काम करते हुए मौका पाकर वारदातों को अंजाम देते थे।