PM मोदी की हत्या की साजिश रचने वाला शख्स गिरफ्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में कोयंबटूर पुलिस ने सोमवार को मोहम्मद रफीक नामक शख्स को गिरफ्तार किया है। रफीक इससे पहले 1998 में हुए कोयंबटूर बम धमाकों का आरोपी रहा है और इसी वजह से उसने जेल भी काटी है। सजा काटने के बाद इस समय वह आजाद है। समाचार एजेंसी कि खबरों के मुताबिक, मोहम्मद रफीक पर तमिलनाडू के बिजनेस मैन प्रकाश नाम के शख्स के साथ टेलिफोन पर बातचीत में पीएम मोदी को मारने की साजिश रचने का आरोप है। कॉन्ट्रैक्टर के साथ फोन पर हुई 8 मिनट की बातचीत का उसका ऑडियो सोशल मीडिया साइट्स पर काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा था। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की हत्या की साजिश रचने वाले ऑडियो वायरल होने के बाद उन्होंने 1998 ब्लास्ट केस में अपनी सजा काट चुके मोहम्मद रफीक को गिरफ्तार किया है। बता दें कि 1998 कोयंबटूर ब्लास्ट केस में रफीक दोषी है और उसने अपनी सजा भी पूरी कर ली है।

पुलिस ने कहा कि बातचीत मुख्यरूप से गाड़ियों के लिए पैसों से संबधित था। मगर अचानक ब्लास्ट मामले में दोषी रहे शख्स को यह कहते सुना जा सकता है कि 'हमने पीएम मोदी को खत्म करने की योजना बना ली है। जब 1998 में लाल कृष्ण आडवाणी कोयंबटूर शहर की यात्रा पर थे, तब हमने ही बम फिट किया था।'