कोटा : पुलिस के हत्थे चढ़ा चरस का तस्कर, बरामद की 22 लाख कीमत की खेप

शहर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। तलाशी में उसके पास से 2 किलो 200 ग्राम चरस बरामद हुई है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 22 लाख है। आरोपी नदीम खान उर्फ राजा 45 साल निवासी मद्रासी मोहल्ला अनंतपुरा का निवासी है। जो साल 2001 में दिल्ली के आरकेपुरम थाना इलाके में 12 किलो स्मैक के साथ गिरफ्तार हुआ था। आरोपी नदीम 9 साल तक तिहाड़ जेल में सजा काट चुका है।

पुलिस अधीक्षक डॉ विकास पाठक ने बताया मादक पदार्थों की तस्करी रोकने व अवैध मादक पदार्थों अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान वाहनों की चेकिंग की। बाइक पर एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस जाब्ते को देखकर घबरा गया। और बाइक को वापस घुमाकर भागने लगा। पुलिस जाब्ते ने बाइक सवार व्यक्ति को पकड़ा। उसकी तलाशी में एक बैग से 2 किलो 200 ग्राम चरस बरामद हुई।

आरोपी नदीम को एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया और उसकी बाइक भी जप्त की। पूछताछ में आरोपी ने उत्तर प्रदेश से चरस लाना बताया। नदीम ने बताया कि साल 2001 में दिल्ली की आरकेपुरम थाना पुलिस ने 12 किलो स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। जिस पर 9 साल तक तिहाड़ जेल में रहकर आया है। फिलहाल पुलिस नशे की खेप किसे सप्लाई करनी थी ,तस्करी के नेटवर्क में कौंन कौंन शामिल है। इस सम्बंध में आरोपी से पूछताछ में जुटी है।