उदयपुर : पुलिस की बड़ी कारवाई, जब्त की गई 75 कार्टून अंग्रेजी शराब, गोभी की आड़ में तस्करी

उदयपुर पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 75 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त की है। उदयपुर की सुखेर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर में सब्जी विक्रेता बन शराब की अवैध तस्करी की जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने अंबेरी पुलिया के पास नाकेबंदी कर राजसमंद नंबर की पिकअप गाड़ी को रोक तलाशी ली। जिसमें पुलिस को सब्जी के थैलों के नीचे 75 कार्टून अंग्रेजी शराब मिली। पुलिस ने इस कार्रवाई में दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया है।

उदयपुर की सुखेर थाना पुलिस ने बताया कि शराब तस्करों द्वारा गोभी से भरी सब्जी की थैलियों के नीचे शराब के कार्टून दबा रखे थे। ताकि किसी को इसका पता ना चल सके। पुलिस ने इस कार्रवाई में पुखराज और श्यामलाल नाम के दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। जिनसे उनकी गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई में जप्त गोभी को उपखंड मजिस्ट्रेट बड़गांव के आदेश के बाद जरूरतमंद लोगों को बांट दिया है।

बता दें कि इससे पहले भी उदयपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जा चुका है। बावजूद इसके शराब तस्करी की वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। ऐसे में अब देखना होगा बढ़ती शराब तस्करी को रोकने के लिए उदयपुर बोले अब क्या कदम उठाती है।