गंगापुर : रीट में सामने आई बड़ी गड़बड़ी, परीक्षा से डेढ़ घंटे पहले ही कांस्टेबल के पास आ गया पेपर

बीते दिन रविवार को राजस्थान में शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) का आयोजन कराया गया जिसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए। प्रदेशभर में हुई इस परीक्षा में कई मामले ऐसे सामने आए हैं जहां नकल गिरोह सक्रिय रहा। इससे जुड़ा एक मामला सामने आया गंगापुर सिटी से जहां लेवल-2 की परीक्षा सुबह 10 बजे से थी, लेकिन इससे करीब डेढ़ घंटे पहले ही यानी 8:32 बजे ही इसका पेपर एक कांस्टेबल के मोबाइल पर आ गया। पिछले दिनों गंगापुर में पेपर लीक करवाने के प्रयास में 15 लाख का सौदा करते हुए पकड़े गए देशराज के मोबाइल से मिले नंबरों के आधार पर इस पेपर लीक कांड का खुलासा हुआ। पुलिस को हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह और कांस्टेबल यदुवीर सिंह का नंबर देशराज के मोबाइल चैट में लगातार मिला था।

देवेंद्र की पत्नी लक्ष्मी गुर्जर और यदुवीर सिंह की पत्नी सीमा गुर्जर का परीक्षा केंद्र गंगापुर में था। देशराज के मोबाइल में मिले नंबरों के आधार पर पुलिस ने इन दोनों और एक अन्य युवक आशीष मीणा के मोबाइल को सर्विलांस पर ले रखा था। एसओजी एडीजी अशोक राठौड़ ने यह जानकारी दी। गौर करने वाली बात ये है कि इस कांस्टेबल की पत्नी भी रीट के एग्जाम में बैठी थी। सूत्रों के अनुसार पुलिस के हत्थे ऐसी चार महिलाएं चढ़ीं, जिनके पास परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र आ गया था। इनमें से एक कांस्टेबल की पत्नी है और एक हेड कांस्टेबल की पत्नी है। दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल जिला पुलिस और एसओजी की टीम ने कुल 8 जनों को हिरासत में लिया है। इनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। देर रात जयपुर से मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार किया गया है।

परीक्षा शुरू होने से करीब दो घंटे पहले देवेंद्र और यदुवीर की पत्नियां क्रमश: लक्ष्मी गुर्जर और सीमा गुर्जर तथा ऊषा मीणा और मनीषा मीणा नाम की दो अन्य परीक्षार्थियों को पेपर मिल गया था। मोबाइल सर्विलांस के जरिए पुलिस और एसओजी को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, पुलिस-एसओजी की टीमें सक्रिय हुई और गंगापुर पहुंचकर परीक्षा केंद्रों से चारों महिलाओं को हिरासत में ले लिया। चारों महिलाओं के अलावा पुलिसकर्मी देवेंद्र सिंह, यदुवीर सिंह को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। इसके साथ ही सर्विलांस पर चल रहे आशीष मीणा और एक अन्य युवक दिलखुश मीणा को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। दोनों पुलिसकर्मियों जो इस समय वन विभाग में डेपुटेशन पर चल रहे हैं।