#MainBhiChowkidaar : होली पर 25 लाख चौकीदारों से बात करेंगे PM मोदी

पीएम मोदी (PM Modi) द्वारा चलाया गया 'मैं भी चौकीदार' अभियान बुधवार यानि होली के एक दिन पहले एक अलग अंदाज में नजर में आने वाला है। पीएम मोदी देश के 25 लाख लोगों से बात करने वाले हैं। ये 'मैं भी चौकीदार (#MainBhiChowkidaar)' अभियान के अंतर्गत की गई पहल की सीरीज का एक हिस्सा है। इसके तहत पीएम मोदी देशवासियों से बातचीत करने वाले हैं। बीजेपी ने मोदी के इस कार्यक्रम की जानकारी दी है। ये कार्यक्रम शाम 4:30 बजे होने वाला है।

बीजेपी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार, 20 मार्च 2019 को सायं साढ़े चार बजे होली के शुभ अवसर पर ऑडियो ब्रिज के माध्यम से देश भर में लगभग 25 लाख चौकीदारों को संबोधित करेंगे एवं उनके साथ होली के रंग साझा करेंगे।

इस कार्यक्रम के अलावा मोदी 31 मार्च को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश की करीब 500 जगहों पर उन 'चौकीदारों' से बात करेंगे जो 'मैं भी चौकीदार' अभियान से जुड़े हैं। ये कार्यक्रम शाम 5 बजे होगा। इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मीडिया के सामने किया कि 'मैं भी चौकीदार हूं' आंदोलन एक बड़ा जन आंदोलन बन गया है। जब ये सोशल मीडिया पर चला तो पूरे दिन ग्लोबल ट्रेंड बना था। 20 लाख लोगों ने इसका ट्वीट किया। इसे सोशल मीडिया और नमो ऐप पर 1 करोड़ लोगों ने प्ले किया।