वाराणसी में PM मोदी, पौधारोपण अभियान की करी शुरुआत, तस्वीरें

दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद आज पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे है। वाराणसी में पीएम मोदी ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की की 18 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय मौजूद थे।

इसके बाद पीएम मोदी ने वारणसी को हरा-भरा बनाने के लिए पेड़ लगाकर आनंद कानन अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत 22 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इसके बाद उन्होंने बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत की।

बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे। मोदी बनारस आए भले आगंतुक की तरह, लेकिन अब यहां की गलियों में उनकी आत्मा बसती है। हर यात्रा में वो बनारस की एक नई बस्ती से परिचय करते हैं। मोदी बीएचयू तो कई बार जा चुके हैं।स्वतंत्रता भवन में भाषण दे चुके हैं।

बता दे, नरेंद्र मोदी वाराणसी में लगभग चार घंटे बिताएंगे। इस मौके पर वह कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी करेंगे।