आमिर, सलमान, शाहरुख सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने दोहराए गांधीजी के विचार, PM मोदी ने शेयर किया VIDEO

महात्मा गांधी जी ने सभी परिस्थितियों में अहिंसा और सत्य का पालन किया और सभी को इनका पालन करने के लिये वकालत भी की। महात्मा गांधी जी सिर्फ एक नाम नहीं है बल्कि एक विचारधारा है। इस साल पूरे देश ने महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ (Mahatma Gandhi 150th Birth Anniversary) मनाई। पीएम मोदी ने गांधीजी की 150वीं जयंती पर कहा था कि बापू के सपनों का भारत, जो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के आदर्श पर चलेगा। बापू के राष्ट्रवाद के ये तमाम तत्व पूरी दुनिया के लिए आदर्श सिद्ध होंगे, प्रेरणा स्रोत बनेंगे। राष्ट्रपिता के मूल्यों को प्रतिष्ठापित करने के लिए, मानवता के भले के लिए, हर भारतवासी राष्ट्रवाद के हर संकल्प को सिद्ध करने का संकल्प लें। मैं आज देश से 'एक व्यक्ति-एक संकल्प' का आग्रह करता हूं। वही कल महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठके मौके पर लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), आमिर खान (Aamir Khan), सोनम कपूर (Sonam Kapoor), कंगना रनौत (Kangana Ranaut), जैकलीन फर्नांडीज, इम्तियाज अली (Imtiaz Ali), एकता कपूर (Ekta Kapoor), अनुराग बसु (Anurag Basu) सहित कई एक्टर और प्रोड्यूसर मौजूद रहे। इसी के साथ नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें कई सारे फिल्मीं सितारे बापू के संदेशों को दोहराते नजर आ रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो बेहद खूबसूरत है। वीडियो में बॉलीवुड सितारे बारी-बारी से महात्मा गांधी के उपदेशों को पढ़ते नजर आ रहे हैं। इनमें आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, सोनम कपूर, आलिया भट्ट, कंगना रनौत, रणबीर कपूर और विक्की कौशल जैसे सितारे शामिल हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में मोदी ने लिखा- फिल्मीं सितारों ने साथ में आगे आकर महात्मा गांधी को ट्रिब्यूट दिया है। #ChangeWithin एक सराहनीय प्रयास है। इससे गांधी जी के विचारों को दूर दूर तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। इससे लोगों के अंदर सकारात्मक बदलाव भी देखने को मिलेंगे।

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'महात्मा गांधी के विचारों को प्रचारित करने के लिए फिल्म और टेलिविजन जगत शानदार काम कर रहे हैं। शाहरुख, आमिर, कंगना और एकता कपूर ने वीडियो संदेश में पीएम मोदी की ओर से की गई इस पहल की तारीफ की है।'

पीएम मोदी ने कहा कि गांधी सादगी के पर्याय हैं। उनके विचार दूर-दूर तक गूंजते हैं। उन्होंने कहा कि रचनात्मकता की शक्ति अपार है और हमारे देश के लिए रचनात्मकता की इस भावना का दोहन करना आवश्यक है। जब महात्मा गांधी के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने की बात आई तो फिल्म और टेलीविजन की दुनिया के कई लोगों ने शानदार काम किया। इस दौरान पीएम मोदी ने इन हस्तियों से दांडी में बने संग्राहलय और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की यात्रा पर जाने की अपील की।

फिल्म स्टार आमिर खान ने कहा, 'बापू के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने की सोच रखने पर मैं पीएम मोदी की सराहना करना चाहता हूं। रचनात्मक लोगों के रूप में बहुत कुछ है, जो हम कर सकते हैं। मैं पीएम को आश्वस्त करता हूं कि हम इस पर ज्यादा फोकस करेंगे।'

फिल्म स्टार शाहरुख खान ने कहा, 'एक मंच पर सभी को इकट्ठा करने के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद करता हूं। मुझे लगता है कि हमें भारत और दुनिया को दोबारा गांधीजी से परिचित कराना होगा।'