सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वृंदावन में बच्चो से मिले। यहां पीएम मोदी (PM Modi) अक्षयपात्र फाउंडेशन (Akshay Patra foundation) के कार्यक्रम में पहुंचे थे। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने श्री प्रभुपाद एसी भक्तिवेदांता स्वामी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को थाली परोसी, उनके साथ जमकर हंसी-ठिठोली की और खुद भी उनके साथ बैठकर भोजन किया।
पीएम मोदी (PM Modi) ने एक वीडियो शेयर किया जो काफी वायरल हो रहा है। पीएम मोदी (PM Modi) एक बच्ची से बात करते हुए कह रहे थे- अब डेढ़ बज रहा है... बारह बजे मिलना चाहिए था खाना। देर से आया प्रधानमंत्री, आपका खाना लेट हो गया। है ना? बच्ची ने फिर ऐसा रिप्लाई दिया जिसको सुनकर पास में बैठी बच्चियां भी हंसने लगीं। बच्ची ने कहा- 'हम सुबह खा के आए थे।' पीएम नरेंद्र मोदी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'बच्चों से अच्छी बातचीत हई। लेट लंच मिलने से उनको बुरा नहीं लगा।' इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'यदि हम सिर्फ पोषण अभियान को हर माता, हर शिशु तक पहुंचाने में सफल हुए तो अनेक जीवन बच जाएंगे।'इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि आबादी के लिहाज से उत्तर प्रदेश 9Uttar Pradesh) देश का सबसे बड़ा राज्य है। राज्य के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में करीब 1.77 करोड़ बच्चे पढ़ते हैं। इन सभी बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में अक्षय पात्र फाउंडेशन से मदद ली जाती है। सरकार ने राज्य के 10 जनपदों में संस्था के साथ इस सहयोग को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।
फाउंडेशन के उपाध्यक्ष मोहन दास पई ने बताया कि अक्षय पात्र ने यह कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में शुरू किया था। 2016 में 2 अरबवीं थाली परोसने के कार्यक्रम में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी यहां पधारे थे। उन्होंने बताया कि संस्था का लक्ष्य अब 2025 तक स्कूली दिनों में प्रतिदिन 50 लाख बच्चों को भोजन परोसने का है।