लोकसभा में तीन तलाक बिल के बहाने PM मोदी का कांग्रेस पर हमला, कही यह बात...

प्रधानमंत्री मोदी ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर दोनों सदनों में चर्चा सोमवार को शुरु हुई थी। पीएम मोदी बुधवार को दोपहर 2 बजे राज्यसभा में भी धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देंगे। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का धन्यवाद दिया ही साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला।

तीन तलाक बिल के बहाने भी पीएम के कांग्रेस को घेरा

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में तीन तलाक बिल का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'महिला सशक्तिकरण की बात करें तो कांग्रेस को इतने मौके मिले। लेकिन वो शायद इतने ऊंचे हैं कि कई चीजें छुप जाती हैं। जब यूनिफॉर्म सिविल कोड की बात चल रही थी तब कांग्रेस उसे मिल कर गई और हिंदू कोड बिल लाकर अपनी गाड़ी चला ली। उसके 35 साल बाद फिर शाह बानों के मामले में फिर अवसर मिला लेकिन ऊंचाई ने नीचे की चीजें देखने से मना कर दिया। आज 35 साल बाद फिर एक बार कांग्रेस के पास मौका आया है, हम बिल लेकर आए है, हम इस देश की नारी के गौरव के लिए बिल लेकर आए हैं। जब शाह बानों का मामला चल रहा था उस समय के एक मंत्री ने टीवी इंटरव्यू में एक चौंकाने वाली बात कही। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के उत्थान की जिम्मेदारी कांग्रेस की नहीं है। अगर वो गटर में रहना चाहते हैं तो रहें।'

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण को खत्म करते हुए कहा, 'आइए हम सब मिलकर एक नए भारत के निर्माण के लिए, राजनीति की सीमाओं से ऊपर देश होता है। देश के करोड़ों लोगों की आक्षाओं को पूरा करते हुए, राष्ट्रपति जी ने जो मार्गदर्शन दिया है उसके लिए उनका धन्यवाद करते हैं। हम सिर्फ उनके भाषण का धन्यवाद ही नहीं, बल्कि उसे जी करके राष्ट्रहित में कुछ करके सच्चे अर्थ में धन्यवाद पारित करें। इस चर्चा में शामिल हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद करता हूं।'