विंग कमांडर के भारत लौटने पर PM बोले- 'अभिनंदन' का अर्थ होता था वेलकम, आज इसका अर्थ बदल गया

दिल्ली में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर पायलट अभिनंदन वर्धमान (Wing Commander Abhinandan) की वापसी पर कहा - 'हिंदुस्तान जो भी करता है, दुनिया उसे गौर से देखती है। बीते कुछ दिनों जो हुआ उससे संस्कृत का शब्द 'अभिनंदन' का मतलब अब बदल गया है।' उन्होंने कहा यह भारत की कूटनीतिक जीत है।

'Construction Technology India 2019' में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'भारत की ताकत है कि वो डिक्शनरी के शब्दों का अर्थ बदल देता है। कभी अभिनंदन का अर्थ होता था congratulations (बधाई) और अब अभिनंदन अर्थ ही बदल जाएगा।'

बता दें भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान करीब तीन दिनों तक पाकिस्तानी कैद में रहने के बाद पड़ोसी देश द्वारा भारत को सौंपे जाने के कुछ घंटों बाद शुक्रवार रात राजधानी दिल्ली पहुंचे। लोगों के एक समूह ने पालम हवाई अड्डे पर उनका शानदार स्वागत किया। वर्धमान को 27 फरवरी को दोनों देशों के विमानों के बीच हवाई संघर्ष होने पर उनके मिग 21 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पाकिस्तान द्वारा पकड़ लिया गया था। वह लगभग तीन दिन तक पाकिस्तान की कैद में रहने के बाद स्वदेश लौटे हैं। यह दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम है जो कि आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान के निरंतर समर्थन पर भारत की जवाबी कार्रवाई के चलते उत्पन्न हुए थे।

विंग कमांडर अभिनंदन रात 9 बजकर 10 मिनट पर पाकिस्तान की ओर वाघा चेकपोस्ट पर दिखे और उनके साथ पाकिस्तानी रेंजर, इस्लामाबाद में उच्चायोग में भारतीय एयर अताशे मौजूद थे। वे गहरे रंग का कोट और खाकी रंग की पैंट पहने हुए थे। गर्व से सिर ऊंचा किये विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान से गेट पार करके भारत में प्रवेश किया।