दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के लिए 100 FIR दर्ज की है, जबकि 6 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। प्रिंटिंग प्रेस अधिनियम और संपत्ति अधिनियम की धाराओं के तहत सभी आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। विशेष सीपी दीपेंद्र पाठक ने समाचार एजेंसी एएनआई को यह जानकारी दी। स्पेशल सीपी ने बताया कि आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय से बाहर आते हुए एक वैन को भी रोका गया, जिससे कुछ पोस्टर जब्त किए गए और गिरफ्तारियां की गईं। इस मामले में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में 2 एफआईआर हुई और 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जिनको हिरासत में लिया गया है, उनमें पोस्टर लेकर जाते हुए गाड़ी का ड्राइवर पप्पू और गाड़ी का मालिक विष्णु शर्मा शामिल है। साथ ही नारायणा से प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं, इस मामले में नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में 2 एफआईआर, नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट में 6 एफआईआर, शाहदरा डिस्ट्रिक्ट में 9 एफआईआर, नॉर्थ वेस्ट जिले में 12 एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, नई दिल्ली, साउथ वेस्ट, रोहिणी जिले जैसे इलाके मे कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई। हालांकि इस मामले में दर्ज FIR जमानती धाराओं के अंतर्गत हुई थी, इसलिए सभी गिरफ्तार लोगों को थाने से ही जमानत मिल गई। 50000 पोस्टर लगाने की थी योजना
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जो पोस्टर लगाए गए थे, उसमें प्रिंटिंग प्रेस का ब्योरा नहीं था। इसी के साथ पुलिस ने खुलासा किया है कि दिल्ली में ऐसे 50000 पोस्टर लगाने की योजना थी।
'आप' ऑफिस से निकलते वैन से 2000 से ज्यादा पोस्टर बरामद
दरअसल, पिछले कुछ दिनों पहले राजधानी दिल्ली में कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के विरोध में पोस्टरवार शुरू किया गया था। दिल्ली के कई इलाकों में जगह-जगह इस संबंध में पोस्टर लगाए जाने के इनपुट्स मिलने पर हरकत में आई दिल्ली पुलिस ने करीब 2000 पोस्टर को सड़क किनारे दीवारों से उतारे हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी कार्यालय से निकलकर डीडीयू मार्ग की ओर जा रही एक वैन को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने उसके अंदर से करीब 2000 से ज्यादा पोस्टर जब्त किए हैं।