मुम्बई के राज भवन में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बॉलीवुड (Bollywood) की बड़ी हस्तियों से मुलाकात की। इस दौरान मीटिंग में अजय देवगन (Ajay Devgn), डायरेक्टर-प्रॉड्यूसर करण जौहर (Karan Johar), खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार (Akshay Kumar), प्रॉड्यूसर रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani), भूषण कुमार (Bhushan Kumar), सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth Roy Kapoor) और CBFC (Central Board of Film Certification) के हेड प्रसून जोशी (Prasoon Joshi) जैसी कई बड़ी शामिल रहीं। लेकिन पीएम मोदी (PM Modi) की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों से इस मुलाकात में एक भी महिला नहीं थीं। पीएम मोदी की इस मीट में एक भी महिला आर्टिस्ट का ना हो लोगों को हज़म नहीं हुआ और उन्होंने ट्विटर पर जमकर कमेंट्स किए। दरहसल, बॉलीवुड में अब महिलाएं सिर्फ एक्टिंग ही बल्कि फिल्में डायरेक्ट-प्रॉड्यूस करने में भी आगे बढ़ रही हैं। जहां पहले सिर्फ मेल एक्टर से फिल्में चला करती थीं वहीं अब एक्ट्रेसेस लीड रोल निभाकर करोड़ों का बिज़नेस कर रही हैं। लोगों ने इस मीटिंग को 'नॉन बेटी' बॉलीवुड मीटिंग कहा तो किसी ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, पर बेटी को मीटिंग में मत बुलाओ' लिख कमेंट किया।
यहां देखिए पीएम मोदी की इस मीटिंग के बारे में लोगों का क्या कहना है...