G-20 सम्मेलन : इन 4 मुद्दों पर हुई मोदी-ट्रंप के बीच बात, US राष्ट्रपति बोले - हम अच्छे दोस्त, मिलकर काम करेंगे

जापान के ओसाका में जी-20 सम्मेलन शुरु हो गया है। शुक्रवार सुबह अमेरिका-जापान-भारत के नेताओं की त्रिपक्षीय बैठक शुरू हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच महामुलाकात हुई। अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर भारत के हाई टैरिफ समेत ईरान, 5-जी, दिपक्षीय संबंध और रक्षा संबंधों को लेकर मोदी और ट्रंप के बीच चर्चा हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद डोनल्ड ट्रंप की बधाई का धन्यवाद दिया। मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध आगे बढ़ते रहें, इसके लिए हम प्रयास करते रहेंगे। मोदी और ट्रंप के बीच करीब एक घंटे तक मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरन सबसे पहले पीएम मोदी ने ट्रंप को लोकसभा चुनावों में जीत के लिए बधाई देने पर धन्यवाद भी दिया। इतना ही नहीं ट्रंप से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने एक एकजुटता दिखाते हुए 'JAI' कहा, जिसका मतलब जापान (Japan), अमेरिका (America) और भारत (India) था।

मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये खुशी की बात है कि आपने (ट्रंप) लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचंड बहुमत मिलने पर मुझे फोन करके बधाई दी। मैं फिर एक बार आपको धन्यवाद देता हूं। कल आपकी एक चिट्ठी मिली। इससे साफ जाहिर होता है कि भारत के प्रति जो आपका प्यार है, उसको आपने अभिव्यक्त किया है। पीएम मोदी ने आगे कहा, 'हाल ही में भारत आए अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के साथ कई विषयों पर चर्चा हुई। मोदी ने कहा कि भारत अमेरिका से ईरान, 5जी, दिपक्षीय संबंध और रक्षा संबंध जैसे चार मुद्दों पर बात करना चाहेगा।' उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध आगे बढ़ते रहें, इसके लिए हम प्रयास करते रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास ही हमारा मंत्र है।

ईरान के मुद्दे पर ट्रंप ने कहा

ईरान के मुद्दे पर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, हमारे पास काफी वक्त है, कोई जल्दी नहीं है। वे समय ले सकते हैं। समय को लेकर कोई दबाव नहीं है। मुझे लगता है कि अंत में सब सही हो जाएगा। अगर यह काम करता है तो ठीक नहीं तो आप लोग इसके बारे में कुछ सुनेंगे। राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा, 'आपने लोगों को साथ लाने का बड़ा काम किया है। मुझे याद है कि जब आप पहली बार सत्ता में आए थे तब कई धड़े थे और वे आपस में लड़ते थे और वे अब एकसाथ हैं। यह आपकी क्षमता का सबसे बड़ा सम्मान है।'

हमारे प्रोडक्ट्स पर बढ़ाए गए टैरिफ वापस ले भारत- ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की तरफ से अमेरिका के प्रोडक्टस पर बढ़ाए गए टैरिफ पर चर्चा करते हुए कहा कि भारत हमारे प्रोडक्ट्स पर बढ़ाए गए टैरिफ वापस ले। इससे पहले कल ट्रंप ने ट्वीट करके लिखा था, 'मैं इस बारे में प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं कि भारत कई साल से अमेरिका से बहुत अधिक शुल्क ले रहा है और हाल ही में उसने टैरिफ में और अधिक इजाफा किया है। इसे मंजूर नहीं किया जा सकता और टैरिफ को वापस लेना होगा।'

लोकसभा चुनाव में मोदी की जीत पर भी बोले ट्रंप

डोनल्ड ट्रंप ने कहा, 'हम महान दोस्त बन गए हैं और हमारे देश कभी भी करीब नहीं रहे हैं। मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि हम मिलिट्री सहित कई क्षेत्रों में साथ काम करेंगे। हम आज व्यापार पर चर्चा करेंगे।' वहीं, ट्रंप ने लोकसभा चुनाव में मोदी की जीत पर कहा, 'मुझे याद है जब आपने पहली बार सत्ता संभाली थी, तब कई गुट थे और वे एक-दूसरे से लड़ रहे थे और अब वे साथ हैं। यह आपकी और आपकी क्षमताओं के प्रति सम्मान है।'

यात्रा के पहले दिन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओसाका में अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे से मुलाकात की। द्विपक्षीय बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने इन्फ्रास्ट्रक्चर, रक्षा, अंतरिक्ष, डिजिटल अर्थव्यवस्था और स्टार्टअप्स समेत कई क्षेत्रों में अपने द्विपक्षीय गठजोड़ बनाते हुए बांग्लादेश, म्यांमार और केन्या जैसे अन्य तीसरे देशों में संयुक्त परियोजनाओं में दोनों देशों की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया।

बता दें कि पीएम मोदी इस शिखर सम्मेलन के साथ-साथ अपने प्रमुख साझेदार देशों के नेताओं के साथ अनेक द्विपक्षीय और विश्व के लिए महत्वशपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे। मोदी आज रूस, भारत और चीन (आरआईसी) के अनौपचारिक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे और ब्रिक्सा (ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका) और जेएआई (जापान,अमरीका और भारत) के नेताओं की आगामी अनौपचारिक बैठकों में भी भाग लेंगे। जी-20 सम्मेलन में महिला सशक्तिकरण, डिजीटलीकरण और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों के समाधान के लिए साझा प्रयास इस शिखर सम्मेीलन के प्रमुख मुद्दे हैं।

बता दे, रधानमंत्री मोदी गुरुवार को ओसाका पहुंचे जहां जी-20 बैठक का आयोजन हो रहा है। यह बैठक मानव-केंद्रित भविष्य समाज (ह्यूमन सेंटर्ड फ्यूचर सोसायटी) विषय पर आयोजित है जिसमें दुनिया के कई देशों के नेता शिरकत कर रहे हैं। अब तक के सभी जी-20 बैठकों में भारत हिस्सा लेता रहा है और 2022 का अगला सम्मेलन भारत में पहली बार आयोजित होने जा रहा है।