आज 'मन की बात' करेंगे PM मोदी, सुबह 11 बजे होगा प्रसारण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार ‘मन की बात’ करेंगे। लोकसभा चुनावों का ऐलान होने से कुछ दिन पहले 24 फरवरी को पीएम मोदी ने मार्च और अप्रैल में ‘मन की बात' कार्यक्रम नहीं करने का ऐलान किया था। साल 2014 में सरकार बनाने के बाद अपने पहले कार्यकाल में पीएम मोदी ने अपनी मासिक ‘मन की बात’ के जरिए 53 बार राष्ट्र को संबोधित किया था। 24 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 53वां संस्‍करण प्रसारित हुआ था। इस रेडियो कार्यक्रम में पीएम मोदी कई मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं। पीएम ने मन की बात के लिए हमेशा की तरह इस बार भी सुझाव मंगाए थे। लोकसभा चुनावों के बाद पहले मन की बात को लेकर बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने ट्वीट कर उत्सुकता जाहिर की है। पीएम इस बार चुनाव नतीजों समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। पीएम के मन की बात के लिए खास इंतजाम किया गया है। गृहमंत्री अमित शाह गुजरात के द्वारिका में ककरौला स्टेडियम में मन की बात सुनेंगे। ‘मन की बात’ का प्रसारण सुबह 11 बजे से किया जाएगा। मन की बात को लोगों का जीवन बदलने वाला कार्यक्रम बताते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'मन की बात ने अपनी सकारात्मकता के जरिए बहुत से लोगों के जीवन को बदला है। ज्ञान बांटने, जागरुकता लाने और प्रेरक कहानियों को शेयर करने का यह सशक्त माध्यम है।'

लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) की आचार संहिता लगने से पहले प्रसारित हुए इस रेडियो कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अपने 'मन की बात' बता दी थी। उन्‍हें अपनी बंपर जीत का भरोसा था इसीलिए अपने संबोधन में पीएम मोदी ने इशारे-इशारे में लोकसभा चुनाव 2019 में जीत के बाद फिर प्रधानमंत्री बनने की बात कही थी। अपनी वापसी का भरोसा जताते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि वह मई के अंतिम रविवार को अपने कार्यक्रम के साथ लौटेंगे। बीजेपी नीत राजग लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में लौटा है और पीएम मोदी ने 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।