'मन की बात' में PM मोदी ने जनता कर्फ्यू को किया याद, कहा - अनुशासन का सबसे बड़ा उदाहरण, पूरी दुनिया ने हमारे इस काम को सराहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित किया। मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मैं आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं कि आपने इतनी बारीक नजर से 'मन की बात' को फॉलो किया है और आप जुड़े रहे हैं। ये मेरे लिए बहुत ही गर्व का विषय है। मैं आज इस 75वें एपिसोड के समय सबसे पहले मन की बात को सफल बनाने के लिए, समृद्ध बनाने के लिए और इससे जुड़े रहने के लिए हर श्रोता का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं।

आपको बता दे 'मन की बात' का यह 75वां एपिसोड था। प्रधानमंत्री ने इसके लिए देश के लोगों को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा, 'ऐसा लगता है कि मानो यह कल ही बात हो, जब हमने मन की बात शुरू की। 3 अक्टूबर 2014 से शुरू हुआ सफर होली तक पहुंच गया।'

पीएम मोदी ने कहा, आप देखिएगा, देखते ही देखते 'अमृत महोत्सव' ऐसे कितने ही प्रेरणादायी अमृत बिंदुओं से भर जाएगा, और फिर ऐसी अमृत धारा बहेगी जो हमें भारत की आज़ादी के सौ वर्ष तक प्रेरणा देगी। देश को नई ऊँचाई पर ले जाएगी, कुछ-न-कुछ करने का जज्बा पैदा करेगी।

पीएम मोदी ने पिछले साल 22 मार्च को लगे जनता कर्फ्यू को याद करते हुए कहा कि जनता ने पहली बार जनता कर्फ्यू का नाम सुना था। अनुशासन का यह सबसे बड़ा उदाहरण था। पूरी दुनिया ने हमारे इस काम को सराहा। आने वाली पीढ़ियां इसको लेकर गर्व करेंगी। उसी प्रकार से हमारे कोरोना वॉरियर के प्रति सम्मान, आदर, थाली बजाना, ताली बजाना, दिया जलाना। आपको अंदाजा नहीं है कोरोना वॉरियर के दिल को कितना छू गया था वो, और वो ही तो कारण है, जो पूरी साल भर, वे, बिना थके, बिना रुके, डटे रहे। इन सबके बीच, कोरोना से लड़ाई का मंत्र भी जरुर याद रखिए 'दवाई भी-कड़ाई भी'।

मोदी ने कहा, पिछले साल इस समय सवाल था कि कोरोना वैक्सीन कब तक आएगी। आज हम दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम को चला रहे हैं। देश के कोने-कोने से हम ऐसी खबरें सुन रहे हैं, ऐसी तस्वीरें देख रहे हैं जो हमारे दिल को छू जाती हैं।

यूपी के जौनपुर में 109 वर्ष की बुजुर्ग मां, राम दुलैया जी ने टीका लगवाया है। ऐसे ही दिल्ली में भी 107 साल के केवल कृष्ण जी ने वैक्सीन की डोज ली है। हैदराबाद में 100 साल के जय चौधरी जी ने वैक्सीन लगवाई और सभी से अपील भी है कि वैक्सीन जरूर लगवाएं। मैं ट्वीटर-फेसबुक पर भी ये देख रहा हूं कि कैसे लोग अपने घर के बुजुर्गों को वैक्सीन लगवाने के बाद उनकी फोटो अपलोड कर रहे हैं।

मोदी ने कहा, देश की बेटियां आज हर जगह अपनी अलग पहचान बना रही है। वे खेलों में अपनी दिलचस्पी दिखा रही है। मिताली जी, हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई।

मोदी ने कहा, 'आज एजुकेशन से लेकर ,एंटरप्रिन्योरशिप, आर्म्ड फोर्स से लेकर साइंस तक, हर क्षेत्र में देश की बेटियां अपनी अलग पहचान बना रही हैं। मुझे विशेष खुशी इस बात से है कि बेटियां खेलों में अपना एक नया मुकाम बना रही हैं। प्रोफेशनल च्वाइस के रूप में खेल एक पसंद बनकर उभर रहा है।'

मोदी ने कहा, 'मैंने पर्यटन के विभिन्न पहलुओं पर अनेक बार बात की है, लेकिन आज हम Unique Light House की बात कर रहे है। ये पर्यटन के लिहाज से काफी अलग होते हैं। ये लाइट हाउस गुजरात के सुरेंद्र नगर जिले में जिन्‍झुवाड़ा नाम के एक स्‍थान पर है। जानते हैं यह लाइट हाउस क्‍यों खास हैं। जहां पर ये लाइट हाउस हैं वहां से अब समुद्र तट सौ किलोमीटर से भी अधिक दूर है। आपको गांव में ऐसे पत्‍थर मिले जाएंगे जो यह बताते हैं कि यहां कभी एक व्‍यस्‍त बंदरगाह रहा होगा।'

मोदी ने कहा, 'गुजरात के बनासकांठा में वर्ष 2016 में एक आयोजन हुआ था। उस कार्यक्रम में मैंने लोगों से कहा यहां इतनी संभावनाएं हैं, क्यों न बनासकांठा और हमारे यहां के किसान मिठास की क्रांति का नया अध्याय लिखें ? आपको जानकर खुशी होगी, इतने कम समय में, बनासकांठा, शहद उत्पादन का प्रमुख केंद्र बन गया है। आज बनासकांठा के किसान शहद से लाखों रुपए सालाना कमा रहे हैं।'