जयपुर : नगर निगम की सलाखों के पीछे पहुंचा बच्चे को नोंचने वाला कुत्ता पिटबुल, 7 दिनों तक होगी मॉनिटरिंग

सोमवार को जयपुर में अजमेर रोड पर टैगोर नगर में पिटबुल नस्ल के पालतू कुत्ते ने 11 साल के बच्चे विशाल पर हमला कर दिया था। उसके सिर और जांघ को नोंच लिया। 20 से ज्यादा जख्म उसके शरीर पर हो गए थे। विशाल कमरे में ही बेहोश हो गया था। बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया। अभी भी बच्चे का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस मामले में अब बच्चे को नोंचने वाला कुत्ता पिटबुल नगर निगम की सलाखों के पीछे पहुंच चुका हैं। नगर निगम जयपुर की टीम सात दिनों तक इस पिटबुल की मॉनिटरिंग करेगी। ​​​​​​यहां उसके ​एग्रेसन से लेकर बिहेवियर तक की पूरी मॉनिटरिंग की जाएगी। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह ने एक दिन पहले ही इस डॉग को राज्य में बैन करने की बात कही थी।

नगर निगम में डॉग की निगरानी कर रहे राकेश शर्मा ने बताया कि दो दिनों से डॉग बिल्कुल सामान्य है। उसे पुलिस और खुद मालिक ही लेकर आए थे। उसे सुबह और शाम दूध, ब्रेड, कैल्शियम बोन, पैडीगरी खाने के लिए दिए जा रहे हैं। उसे नॉन वेज बिल्कुल भी नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डॉग काफी खतरनाक और खूंखार होता है। उनका कहना है कि अभी पूरी तरह से इसकी ग्रोथ नहीं हुई है। यह अभी डेढ़ साल के करीब है। जैसे ये बड़ा होगा यह ज्यादा खतरनाक होगा। अंदर यह चुपचाप बैठा रहता है। इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।