राजस्थान में पेट्रोप पंप अनिश्चितकाल के लिए बंद, प्रतिदिन सरकार को 44 करोड़ का राजस्व नुकसान

जयपुर। राजस्थान के पेट्रोल पंप शुक्रवार से पूर्णत: बंद हो गए हैं। पिछले दो दिनों से सांकेतिक हड़ताल पर रहे पेट्रोल पम्पों को शुक्रवार से पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। दो दिन पंपों पर शाम 6 बजे के बाद ही सप्लाई शुरू हो रही थी, लेकिन शुक्रवार से अब यह पूरी तरह से बंद रहेंगे। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने दो दिन की सांकेतिक हड़ताल के बाद गुरुवार देर रात को अनिश्चिकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी। प्रदेश के सभी पंपों पर पेट्रोल, डीजल व सीएनजी-एलपीजी की सप्लाई नहीं होगी। बुधवार व गुरुवार को पंप मालिकों ने 8-8 घंटे बंद रख वैट कम करने की मांग रखी थी लेकिन सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया। सरकार के किसी भी प्रतिनिधि ने डीलर्स से संपर्क नहीं किया।

यही नहीं गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए सभी जिला कलेक्टर और पुलिस प्रशासन को कानून व्यवस्था बनाने के निर्देश जारी कर दिए। हालांकि, कंपनियों द्वारा संचालित प्रदेशभर के 60 और जयपुर के 8 कोको पंपों पर पेट्रोल व डीजल की बिक्री यथावत रहेगी।

जयपुर में इन पेट्रोल पम्पों पर मिल रहा है पेट्रोल डीजल

—हिंदुस्तान पेट्रोलियम, विद्याधर नगर

—हिंदुस्तान पेट्रोलियम, दौलतपुरा चंदवाजी रोड

—हिंदुस्तान पेट्रोलियम, अजमेर पुलिया के पास जैकब रोड के कोने पर

—इंडियन ऑयल, मानसरोवर तिब्बती मार्केट के पास

—इंडियन ऑयल - सेंट्रल जेल के सामने

—भारत पेट्रोलियम- सहकार मार्ग 22 गोदाम सर्किल

—भारत पेट्रोलियम, जगतपुरा और सीतापुरा

सरकार को प्रति दिन करीब 44 करोड़ के राजस्व का नुकसान

एसोसिएशन के भाटी ने बताया कि शुक्रवार से प्रदेश के लगभग 6712 पेट्रोल पंप पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसकी वजह से राज्य में रोजाना लगभग 15231 किलो लीटर डीजल और 68859 किलो लीटर पेट्रोल की कुल बिक्री प्रभावित होगी। इससे सरकार को हर दिन करीब 44 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान होगा।

पंजाब के समान वेट लागू करने की माँग


राजस्थान के पेट्रोल डीलर्स पड़ोसी राज्य पंजाब के समान वेट लागू करने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि पंजाब व राजस्थान के बीच पेट्रोल के दामों में प्रति लीटर 11.52 रुपए का अंतर है। इसी तरह डीजल में करीब 6.43 रुपए का अंतर है। इससे लगातार प्रदेश में बिक्री घट रही है। डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजेंद्रसिंह भाटी ने बैठक बुलाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी।

राजस्थान में सबसे ज्यादा वसूला जा रहा वैट

राजस्थान में दूसरे राज्यों की तुलना में वैट ज्यादा है। एमपी में पेट्रोल पर 29% और डीजल पर 19%, पंजाब में 13.77 और 9.92 प्रतिशत, हरियाणा में 18.20 और 16 प्रतिशत, यूपी में 19.36 और 17.08 प्रतिशत, गुजरात में 13.70 और 14.90 प्रतिशत और दिल्ली में 19.40 और 16.75 प्रतिशत वैट वसूल किया जा रहा है।

बिक्री घटी, प्रदेश के 270 पेट्रोल पंप बंद हुए

राजस्थान में वैट ज्यादा होने से ट्रक व बस संचालक वाहनों से पड़ोसी राज्यों पंजाब, यूपी, हरियाणा, गुजरात व दिल्ली से ईंधन भरवाकर लाते है। इससे राज्य के 25 जिले सीधे तौर पर प्रभावित हैं। गंगानगर और हनुमानगढ़ जैसे इलाकों में स्थिति ज्यादा खराब है। पंजाब से सटे होने के कारण हनुमानगढ़, गंगानगर में पेट्रोल-डीजल की तस्करी भी हो रही है। इसी वजह से पिछले चार सालों में 270 पेट्रोल पंप बंद हो चुके और कई अन्य भी बंद होने की कगार पर हैं।