राजस्थान के मारवाड़ मूंडवा (नागौर) में बीकानेर-अजमेर नेशनल हाईवे 58 पर सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे घने कोहरे के कारण एक बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में सब्जी से भरी पिकअप और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। पिकअप ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, यह हादसा बड़माता मंदिर के पास हुआ, जहां पिकअप और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। पिकअप में छह लोग सवार थे, और टक्कर इतनी भयंकर थी कि पिकअप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मूंडवा थानाधिकारी सुमन बुंदेला अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची, और साथ ही कुचेरा और मूंडवा से 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई।
पिकअप में फंसे 5 लोगों को एंबुलेंस की मदद से मूंडवा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जबकि ड्राइवर बुरी तरह क्षतिग्रस्त पिकअप में फंसा हुआ था। उसे क्रेन की सहायता से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। मूंडवा अस्पताल में पिकअप ड्राइवर समेत 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, वहीं 4 घायलों को गंभीर हालत में नागौर रेफर किया गया।
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को मूंडवा हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। वहीं परिजनों को घटना की जानकारी दी गई, जिनके पहुंचने और रिपोर्ट देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।