बीकानेर में रविवार शाम नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार दो व्यक्तियों में से एक आर्मी जवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पीबीएम ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार, यह हादसा नापासर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे संख्या 11 पर रायसर में होटल ओम बना के पास शाम करीब 5 बजे हुआ। सूचना मिलते ही नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार, हेड कॉन्स्टेबल मूलाराम और पुलिस जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने प्राथमिकता से फंसे हुए व्यक्ति को बाहर निकाला और उसे बीकानेर के ट्रॉमा सेंटर भेजा। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी।
पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से मिली आईडी से पता चला कि मृतक जवान का नाम हरियाणा निवासी दीपक है, जो वर्तमान में बीकानेर में सैन्य छावनी में 24 आर्टरी में तैनात था। जबकि घायल का नाम दलजीत है। पुलिस ने मृतक के शव को नापासर मॉर्च्युरी में रखवा गया है और आर्मी अधिकारियों को सूचित किया गया है। घायल व्यक्ति का इलाज बीकानेर ट्रॉमा सेंटर में जारी है। थानाधिकारी के अनुसार आर्मी के अधिकारियों के आने पर ही मृतक ओर घायल व्यक्ति के बारे में अधिक जानकारी सामने आ सकेगी।