क्या चुनाव तय करते हैं पेट्रोल के भाव! अलवर में जल्द ही 100 रुपए प्रति लीटर होने के आसार

राजस्थान के अलवर में आज पेट्रोल के भाव 99.21 रुपए पहुंच गए जो कि शतक से सिर्फ 79 पैसे दूर हैं और अगर भाव ऐसे ही बढ़ते रहे तो शायद यह कल के बाद यह शतक को भी पार कर जाएगा। इस कोरोनाकाल में जहां काम नहीं हैं वहां पेट्रोल के भाव आम आदमी की जेब पर भारी पड़ रहे है। अब सबसे बड़ा सवाल उठता हैं कि क्या चुनाव पेट्रोल की कीमतों को तय करने का पैमाना हैं क्योंकि पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में चुनाव के दौरान पेट्रोल की कीमतों में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई और जैसे ही चुनाव के परिणाम आ गए उसके बाद से कीमतों का ग्राफ ऊपर ही जाता जा रहा हैं। अलवर जिले में एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल के भाव कई महीने से 100 के पार हैं। इस समय अलवर में प्रीमियम पेट्रोल 103 रुपए 02 पैसे प्रति लीटर हैं। जबकि, डीजल के भाव भी 90 पार हो चुके हैं। अब डीजल के भाव 91 रुपए 87 पैसे प्रति लीटर हैं। वहीं प्रीमियम डीजल 95 रुपए 37 पैसे प्रति लीटर पहुंच चुका है।

अलवर जिले में साधारण पेट्रोल का शतक लगने वाला है। बुधवार को पहली बार पेट्रोल के भाव 99 रुपए 21 पैसे प्रति लीटर पहुंच गए। लगातार बढ़ रहे भाव यह बता रहे हैं कि गुरुवार को अलवर में साधारण पेट्रोल के भाव भी 100 रुपए पार कर सकते हैं। एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल के दाम तो पहले से ही 100 से आगे जा चुके हैं। पिछले 8 दिनों में अलवर जिले में पेट्रोल के दाम 1 रुपए 57 पैसे बढ़े हैं। पिछले सात दिनों में एक दिन को छोड़कर हर दिन भाव बढ़े हैं। 4 मई के बाद 6 मई को भाव नहीं बढ़े। इसके बाद 8 व 9 मई को भाव नहीं बढ़े। बाकी 4 मई से लेकर 12 मई तक लगातार भाव बढ़े हैं।

इस तरह बढ़ी पेट्रोल के भाव की रफ्तार

4 मई - 97 रुपए 64 पैसे
5 मई - 97 रुपए 84 पैसे
7 मई - 98 रुपए 39 पैसे
10 मई - 98 रुपए 67 पैसे
11 मई - 98 रुपए 95 पैसे
12 मई - 99 रुपए 21 पैसे