श्रीगंगानगर : नहीं थम रही पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम की रफ्तार, 111 के पार हुई पेट्रोल की कीमत

महंगाई की मार के बीच पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम की रफ्तार भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हर दिन कीमतों में इजाफा देखा जा रहा हैं। पिछले पंद्रह दिन में ही इसमें करीब पौने तीन रुपए प्रति लीटर की तेजी आ गई। इससे आमजन परेशान है। आलम यह हैं कि दाम बढ़ते हुए पेट्रोल की कीमत 111 के पार हो गई। केवल पेट्रोल की बात करें तो श्रीगंगानगर में पिछले पंद्रह दिन में आठ पर दाम में तेजी आई। 7 जुलाई को पेट्रोल की कीमत 111.50 रूपये और डीजल की कीमत 102.78 रूपये पहुंची।

पेट्रोल पंप संचालक अमित सारस्वत बताते हैं कि पेट्रोल-डीजल में तेजी रुकने का नाम ही नहीं ले रही। इस संबंध में शीघ्र वर्क प्लान तैयार करके विरोध की तैयारी की जाएगी। सरकारों पर कोई असर नहीं पड़ रहा। वे लगातार दाम बढ़ा रहे हैं और स्थानीय लोगों और पड़ौस में पंजाब होने के कारण पेट्रोल पंप संचालकों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। यदि ऐसे ही चलता रहा तो आमजन को बहुत परेशानी होगी।