29 मई 2018 से हो रही पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट आज भी जारी है। कल के मुकाबले आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 14 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है। वहीं डीजल की कीमतों में भी 10 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखने को मिली है।
प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल की कीमत: आज जिन शहरों में पेट्रोल महंगा है उनमें भोपाल में 81.14 रुपये प्रति लीटर, पटना में 81.04 रुपये प्रति लीटर, जलंधर में 80.73 रुपये प्रति लीटर, हैदराबाद में 80.03 रुपये प्रति लीटर, श्रीनगर में 79.99 रुपये प्रति लीटर और त्रिवेंद्रम में 78.63 रुपये प्रति लीटर का भाव है। वहीं जयपुर में 78.27 रुपये प्रति लीटर, गुवाहाटी में 77.66 रुपये प्रति लीटर, जम्मू में 77.30 रुपये प्रति लीटर, बेंगलोर में 76.77 रुपये प्रति लीटर और लखनऊ में 76.56 रुपये प्रति लीटर का भाव है।
पेट्रोलदिल्ली - 75.55 रुपये प्रति लीटर
मुंबई - 83.12 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता - 78.23 रुपए
चेन्नई - 78.40 रुपए
डीजलदिल्ली - 67.38 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता - 69.93 रुपए प्रति लीटर
मुंबई - 71.52 रुपए प्रति लीटर
चेन्नई - 71.12 रुपए प्रति लीटर