पेट्रोल-डीजल के दाम में भारी बढ़ोतरी, जानिए आपके शहर में आज कितना हुआ महंगा

इस हफ्ते पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमत लगातार बढ़ रही है। जिसका सीधा असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। कच्चे तेल की कीमतों में तेजी की वजह से सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) ने भी पेट्रोल और डीजल के दामों को बढ़ाना शुरू कर दिया है। दिल्ली में पेट्रोल 24 पैसे और डीजल 27 पैसे महंगा हो गया है। पिछले 9 दिनों में एक दिन छोड़ दिया तो बाकी बचे 8 दिन में पेट्रोल के दाम 1.07 रुपये प्रति लीटर बढ़ गए हैं। वहीं डीजल 8 दिन में 1.67 रुपये महंगा हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 82 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया, वहीं डीजल 72 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में शॉर्ट टर्म में तेजी बनी रहेगी। क्रूड जल्द 50 डॉलर प्रति बैरल का स्तर पार कर सकता है। उनका कहना है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर जिस तरह से डेवलपमेंट सामने आ रहे हें, क्रूड मार्केट को सपोर्ट मिल रहा है। उनका कहना है कि वैक्सीन को लेकर डेवलपमेंट और ओपेक द्वारा तेल के उत्पादन में कटौती दोनों से कच्चे तेल को सपोर्ट मिल रहा है।

28 नवंबर को पेट्रोल डीजल का भाव

- दिल्ली पेट्रोल 82.13 रुपये और डीज़ल 72.13 रुपये प्रति लीटर है।

- मुंबई पेट्रोल के दाम 88.81 रुपये और डीज़ल 78.66 रुपये प्रति लीटर है।

- कोलकाता पेट्रोल 83.67 रुपये और डीज़ल 75.70 रुपये प्रति लीटर है।

- चेन्नई पेट्रोल 85.12 रुपये और डीज़ल के दाम 77.56 रुपये प्रति लीटर है।

- नोएडा पेट्रोल 82.46 रुपये और डीज़ल 72.54 रुपये प्रति लीटर है।

- लखनऊ पेट्रोल 82.38 रुपये और डीज़ल 72.46 रुपये प्रति लीटर है।

- पटना पेट्रोल 84.73 रुपये और डीज़ल 77.55 रुपये प्रति लीटर है।

- चंडीगढ़ पेट्रोल 79.08 रुपये और डीज़ल 71.88 रुपये प्रति लीटर है।

हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत

बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाती हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।