राजस्थान: पेट्रोल की कीमतों ने जयपुर में तोड़े रिकॉर्ड, 101 रुपये के पार पहुंचे दाम

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान पर हैं। पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) तो कुछ राज्यों में 100 को पार कर गई है। इन राज्यों में शामिल है राजस्थान। राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। आज राजधानी जयपुर में भी पेट्रोल की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना लिया है। जयपुर में आज पेट्रोल की कीमतों में फिर से 27 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही जयपुर में पेट्रोल की कीमतें 101 रुपये के पार हो गई है। जयपुर में पेट्रोल 101.02 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। डीजल की दरों में 24 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इससे यह भी 94.19 रुपये प्रति लीटर हो गया है। प्रदेश के श्रीगंगानगर जिले में पेट्रोल 105 के रुपये के पार हो चुका है।

बता दे, सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी लगने के बाद राज्य सरकारें फ्यूल पर वैल्यू एडेड टैक्स वसूलती हैं। राजस्थान में पेट्रोल, डीजल पर सबसे ऊंची दर से वैट लगाया जाता है, उसके बाद मध्य प्रदेश में यह सबसे ज्यादा है। देश के विभिन्न शहरों में ईंधन के दाम में वहां वैट की दर अलग होने और माल पहुंचने के भाड़ा के मुताबिक पेट्रोल, डीजल के दाम अलग अलग होते हैं।

न्यूयॉर्क में मुंबई से सस्ता पेट्रोल

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार गई है। मुंबई से सस्ता पेट्रोल तो अमेरिका के न्यूयॉर्क में मिल रहा है। न्यूयॉर्क में इस वक्त पेट्रोल की कीमत मुंबई में कीमत से आधी है।

इस साल मुंबई में पेट्रोल की खुदरा कीमत में 11% का इजाफा हुआ है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के डाटा के मुताबिक, पेट्रोल का भाव मुंबई में सोमवार को 100.47 रुपये (1.39 डॉलर) प्रति लीटर था। ब्लूमबर्ग कैलकुलेशंस के मुताबिक, न्यूयॉर्क में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 0.79 डॉलर प्रति लीटर (करीब 57.49 रुपये) थी। ये कैलकुलेशंस न्यूयॉर्क स्टेट एनर्जी रिसर्च एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के आंकड़ों पर आधारित हैं।