Petrol-Diesel Prices Today : लगातार तीसरे दिन नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या हैं रेट

सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (BPCL) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (HPCL) ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Prices) में कोई बदलाव नहीं किया है। यह तीसरा दिन है जब रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके पहले आखिरी बढ़ोतरी मंगलवार को हुई थी। बता दें कि इस महीने कुल 13 दिन दाम बढ़ाए गए हैं, जबकि कटौती एक बार भी नहीं हुई है। लगातार बढ़ोत्तरी के बाद देश के लगभग सभी शहर में ईंधन के दाम अब तक उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। इन 55 दिनों के अंदर दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 7.22 रुपये और डीजल 7.45 रुपये महंगा हुआ है। अगर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें देखी जाए तो 90 रुपये के ऊपर पहुंच गई। वहीं कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये लीटर के करीब हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर डीजल की कीमत 81.32 रुपए और एक लीटर पेट्रोल की कीमत 90.93 रुपए है।

- दिल्ली में पेट्रोल 90.93 रुपये और डीजल 81.32 रुपये प्रति लीटर है
- मुंबई में पेट्रोल 97.34 रुपये और डीजल 88.44 रुपये प्रति लीटर है
- कोलकाता में पेट्रोल 91.12 रुपये और डीजल 84.20 रुपये प्रति लीटर है
- चेन्नई में पेट्रोल 92.90 रुपये और डीजल 86.31 रुपये प्रति लीटर है
- नोएडा में पेट्रोल 89.19 रुपये और डीजल 81.76 रुपये प्रति लीटर है
- बैंगलूरु में पेट्रोल 93.98 रुपये और डीजल 86.21 रुपये प्रति लीटर है
- भोपाल में पेट्रोल 98.96 रुपये और डीजल 89.60 रुपये प्रति लीटर है
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.50 रुपये और डीजल 81.02 रुपये प्रति लीटर है
- पटना में पेट्रोल 93.25 रुपये और डीजल 86.57 रुपये प्रति लीटर है
- लखनऊ में पेट्रोल 89.13 रुपये और डीजल 81.70 रुपये प्रति लीटर है

उधर, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकारों को पेट्रोल और डीजल पर करों को कम करने के लिए आपस में बात करनी चाहिए। भारतीय प्रबंधन संस्थान-अहमदाबाद (आईआईएम-अहमदाबाद) के विद्यार्थियों के साथ बृहस्पतिवार को परिचर्चा में सीतारमण ने कहा कि केंद्र और राज्यों दोनों को ईंधन पर केंद्रीय और राज्य करों को कम करने के लिए बातचीत करनी चाहिए।

हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

ऐसे चेक करें पेट्रोल डीजल के दाम

आप SMS के जरिए पेट्रोल डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं। पेट्रोल डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट हो जाती हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग होता है। ये आप IOCL की वेबसाइट से देख सकते हैं। वहीं BPCL कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिखकर 9222201122 मैसेज भेजकर अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जान सकते हैं।