आमजन की जेब पर भारी पड़ रही ईंधन की बढती कीमत, 8 दिन में 7 बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

आमजन की कमाई नहीं बढ़ पा रही हैं लेकिन महंगाई में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा हैं। खासतौर से बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने आमजन को परेशान कर रखा हैं जिसकी वजह से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से हर चीज महंगी होनी हैं। इस अक्टूबर महीने के इन आठ दिनों में 7 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार को डीजल की कीमत में 38 पैसे और पेट्रोल की कीमत में 31 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। इसके बाद जयपुर में 1 लीटर डीजल 101 रुपए 56 पैसे, जबकि पेट्रोल 110 रुपए 60 पैसे प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है, जो इनकी रिकॉर्ड कीमत है। देश के 26 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं डीजल की बात करें तो 6 राज्यों में इसके दाम 100 रुपए प्रति लीटर के ऊपर है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बाजार का कच्चे तेल की कीमतें करीब ढाई फीसदी चढ़ गई। कारोबार की समाप्ति के अवसर पर ब्रेंट क्रूड तो 81 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया। जानकारों के अनुसार मांग बढ़ने के कारण आने वाले दिनों में कच्चा तेल (क्रूड ऑइल) 90 डॉलर तक जा सकता है। इससे पेट्रोल-डीजल की कीमत में 2 से 3 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है। अब तो केंद्र सरकार सेंट्रल एक्साइज और राज्य सरकार वैट में कटौती करें तो पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी आने की संभावना है।