कल बंद रहेंगे शेयर बाजार, बैंकों में रहेगी छुट्‌टी, इसके अतिरिक्त इन दिनों में भी नहीं होगा काम

नई दिल्ली। इस समय देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। अब तक देश में कुल चार चरणों के लिए मतदान हो चुके हैं और कल यानी 20 मई 2024 सोमवार को पांचवें चरण के लिए वोटिंग होगी। पांचवें चरण की वोटिंग के कारण कल शेयर बाजार में भी छुट्टी रहेगी।

20 मई को पांचवें चरण में कुल 49 सीटों पर वोटिंग होनी है। जिन सीटों पर सोमवार को वोट डाले जाएंगे, वहां बैंक भी बंद रहने वाले हैं। सोमवार को महाराष्ट्र के कई शहर जैसे मुंबई नॉर्थ, मुंबई वेस्ट, मुंबई नॉर्थ ईस्ट, मुंबई साउथ सेंट्रल, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल, धुले, नासिक, भिवंडी, कल्याण, ठाणे और पालघर की लोकसभा सीटों पर वोटिंग होने वाली है। इस कारण बीएसई सेंसेक्स, एनएसई निफ्टी समेत भारतीय इक्विटी बाजार बंद रहने वाले हैं।

BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक शेयर बाजार सोमवार को बंद होने के कारण इसके इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव, SLB और करेंसी सेगमेंट में किसी तरह की ट्रेंडिंग नहीं होगी। शेयर बाजार में यह छुट्टी Instrument Act 1881 के सेक्शन 25 के तहत दी गई है।

लोकसभा चुनाव 2024 कुल सात चरणों में हो रहा है। अब तक कुल चार चरणों की वोटिंग हो चुकी है और अगले चरण के कल वोट डाले जाएंगे। रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक लोकसभा के पांचवें चरण की वोटिंग के कारण 20 मई को मुंबई, लखनऊ और बेलापुर में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 25 मई को छठे चरण का चुनाव है। उस दिन भी देश के कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे।

इसके अतिरिक्त भी वर्ष के इन दिनों में शेयर मार्केट बंद रहेगा—

17 जून, 2024- बकरीद के कारण शेयर बाजार बंद रहेंगे।

17 जुलाई, 2024- मुहर्रम के कारण शेयर मार्केट में छुट्टी रहेगी।

15 अगस्त, 2024- स्वतंत्रता दिवस के दिन शेयर बाजार रहेगा बंद।

2 अक्टूबर, 2024- गांधी जयंती के कारण शेयर बाजार बंद रहने वाला है।

1 नवंबर, 2024- दीवाली के दिन ट्रेंडिंग नहीं होगी।

15 नवंबर, 2024- गुरु नानक जयंती के बाजार बंद रहने वाला है।

25 दिसंबर, 2024- क्रिसमस के दिन शेयर बाजार बंद रहने वाला है।