खुली पाकिस्तान की पोल, परवेज मुशर्रफ का सनसनीखेज खुलासा कहा - जैश की मदद से भारत पर कराए कई आतंकी हमले

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम देने वाला आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के साथ पाकितान के रिश्तों को लेकर पाक के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। बुधवार को एक पाकिस्तानी पत्रकार से बातचीत करते हुए परवेज मुशर्रफ ने खुलासा किया कि पाकिस्तान ने भारत पर हमले के लिए जैश-ए-मोहम्मद का कई बार इस्तेमाल किया है। मुशर्रफ ने कहा, 'मेरे कार्यकाल में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने भारत पर हमलों को अंजाम देने के लिए कई दफा आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की मदद ली।'

हम न्यूज के पाकिस्तानी पत्रकार नदीम मलिक को दिए टेलीफोनिक इंटरव्यू में परवेज मुशर्रफ ने जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का स्वागत किया और कहा कि उन्होंने दिसंबर 2003 में जैश पर बैन लगाने की दो बार कोशिश की थी। मुशर्रफ से जब पूछा गया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में जैश पर कार्रवाई क्यों नहीं कि तो पूर्व राष्ट्रपति ने जवाब दिया कि उस वक्त हालात अलग थे। उस दौरान भारत और पाकिस्तान एक दूसरे पर बमबारी कर रहे थे। मुशर्रफ ने कहा कि मेरे पास इस सवाल को कोई खास जवाब नहीं है। वह जमाना औऱ था तब इसमें हमारे इंटेलिजेंस वाले शामिल थे। तब भारत औऱ पाकिस्तान के बीच जैसे को तैसा वाला रवैया अपनाया जा रहा था। हम उधर (भारत) करवा रहे थे। उस जमाने में यह सिलसिला चलता रहता था, तो उस सिलसिले में उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की तो मैंने भी उन पर कोई दवाब नहीं डाला। आपको बता दें जैश-ए-मोहम्मद ने 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला कराया था, जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया था।

मुशर्रफ ने अपने इंटरव्यू में यह भी कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि जैश-ए-मोहम्मद एक आतंकी संगठन है और उसने ही मेरी हत्या करने की कोशिश में आत्मघाती हमला किया था। मुशर्रफ ने कहा कि हमलावर ने कुछ सेकंड देर से बटन दबाया और मैंने उस समय तक पुल को पार कर चुका था। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मुझे खुशी है कि सरकार उनके खिलाफ सख्त रुख अपना रही है। मुशर्रफ ने कहा कि जैश के खिलाफ कार्रवाई एक सही कदम है और यह कार्रवाई पहले ही की जाना चाहिए थी।

मौत के खौफ में जैश चीफ मसूद अज़हर, जारी किया ऑडियो टेप

आपको बता दें आज (गुरुवार) को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) के सरगना मौलाना मसूद अजहर (Masud Azhar) से जुड़ा एक नया ऑडियो टेप (Audio Tape) जारी किया गया है जिसमे कहा गया है कि मैं अभी जिंदा हूं। मालूम नहीं जब ये ऑडियो आप तक पहुंचेगा पता नहीं मैं उस वक्‍त तक जिंदा रहूंगा या नहीं। पिछले काफी समय से पूरी दुनिया में मेरे मरने की खबर चल रही है। जैश-ए-मोहम्‍मद हर बुधवार को एक ऑडियो जारी करता है। इस बार भी आतंकी संगठन की ओर एक ऑडियो जारी किया गया है। इस ऑडियो में आतंकी मसूद अजहर की लिखी हुई स्‍टेटमेंट को उसके प्रवक्‍ता सैफुल्‍लाह ने पढ़ा है। मसूद अजहर ने पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भी चेताया। हुक्मरानों को चाहिए कि वो जिस तरह से लिबरल्स को झेल रहे हैं वैसे ही अल्लाह ताला के वफादारों को भी बर्दाश्त करें। जो आलमी मुल्क दबाव डाल रहे हैं उन्हे बताएं कि हमारा मुल्क हॉलीवुड या बॉलीवुड का स्टूडियो नहीं है कि तुम्हे यहां सिर्फ लिबरल्स नजर आएं। यहां हर तरह के लोग नजर आएंगे।

LoC पर पाकिस्तान की संदिग्ध गतिविधियां जारी

एलओसी (LoC) पर पाकिस्तान (Pakistan) की संदिग्ध गतिविधियां जारी है। रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान (Pakistan) ने एलओसी (LoC) पर अतिरिक्त सैनिक तैनात कर दिए हैं और कई सैन्य उपकरणों को एलओसी के पास कई संवेदनशील सेक्टरों में तैनात किया है। बता दे, सीमा पर पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन भी कर रहा है। एलओसी (LoC) से सटे इलाकों में पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से लगातार गोलाबारी और फायरिंग हो रही है। लोग दहशत में हैं। राजौरी के नौशेरा और सुंदरबनी सेक्टर में सबसे ज्यादा हालात खराब हैं। पाकिस्तान तोपों से गोलाबारी कर रहा है। पाकिस्तान (Pakistan) ने 155 एमएम तोपों से नौशेरा सेक्टर में चौकियों को निशाना बनाया जिसका जवाब भारत ने बोफोर्स तोप से दिया। सेना ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है कि उसकी उकसावे की कार्रवाई या दुस्साहस के गंभीर नतीजे होंगे। एलओसी पर पाकिस्तान पिछले 7 दिन में 60 बार युद्धविराम का उल्लंघन कर चुका है।