बूंदी : घूसखोरी के खिलाफ ACB की कारवाई, 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

घूसखोरी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) विभाग लगातार कारवाई कर रहा हैं जिसमें बूंदी ACB की टीम ने बूंदी जिले के लाखेरी कस्बे की उप तहसील में पटवारी को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं जिसने जमीन पैमाइश के बदले रिश्वत मांगी थी। आरोपी पटवारी ने उप तहसील कार्यालय लाखेरी में बैठकर रिश्वत की राशि ली और अपने टेबल की रैक में रख ली। आरोपी पटवारी विकास शर्मा बडाखेड़ा तहसील इंद्रगढ़ में पदस्थापित है। 10 साल से नौकरी कर रहा है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बूंदी के उपअधीक्षक ज्ञान चंद मीणा ने बताया परिवादी संजय बडगुर्जर, निवासी नया नोहरा जिला कोटा ने शिकायत दी थी। जिसमें बताया था कि उसकी मां कांताबाई के नाम बड़ाखेड़ा गांव में कृषि भूमि है। जिसकी पैमाइश कर नकल जमाबंदी, खसरा गिरदावरी देने की एवज में पटवारी ने रिश्वत मांगी। 17 जून को शिकायत सत्यापन में आरोपी पटवारी द्वारा 1 हजार रुपए लेने की बात प्रमाणित हुई। इसके बाद ACB ने आज जाल बिछाते हुए आरोपी पटवारी को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा।