भरतपुर : स्टाफ ने स्ट्रेचर नहीं दिया तो ड्राइवर ने अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में ही घुसा दिया ऑटो

शहर में बीते दिन अनोखा नजारा देखने को मिला जहां भरतपुर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल RBM गवर्नमेंट हॉस्पिटल में स्टाफ के स्ट्रेचर नहीं देने पर ड्राइवर ने अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में ही ऑटो घुसा दिया। कुछ देर बाद कुछ दूसरे स्टाफ मेंबर्स को घटना की जानकारी मिली तो वो वॉर्ड पहुंचे। कुछ देर बाद ऑटो को अस्पताल से बाहर ले गए। इससे पहले अस्पताल के बाहर मरीज के परिजनों ने स्टाफ से स्ट्रेचर लाने को कहा था, लेकिन स्टाफ ने ऐसा करने से इनकार कर दिया।

जानकारी के अनुसार, घायल युवक रवि अपने बड़े भाई के साथ उसकी ससुराल आया था। मंगलवार देर रात रवि रिश्तेदारों के साथ बाइक पर घूमने निकला।यहां कार बाइक को टक्कर मारी। रवि को गंभीर चोट लग गई तो उसे ऑटो से RBM अस्पताल लाया गया। रवि को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तो स्टाफ ने स्ट्रेचर देने से इनकार कर दिया। रवि की तबीयत बिगड़ती देख ऑटो ड्राइवर मरीज को ऑटो से ही सीधे इमरजेंसी वॉर्ड में लेकर पहुंच गया। वार्ड में ऑटो आने से खलबली मच गई। इसके बाद रवि को ऑटो से उतार कर उसे सर्जिकल वार्ड में भर्ती किया गया।